India vs Australia ODI Squad : 3 वनडे मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इस धाकड़ गेंदबाज़ की 10 साल बाद वापसी
India Squad Announced For Australia ODI Series: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) इस समय तीनों फॉर्मेट में जबरदस्त प्रदर्शन कर रहा है। हाल में ही में दिल्ली में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे मैच में भारत ने तीसरे दिन मैच खत्म करते हुए ऑस्ट्रेलिया कौ 6 विकेट हराया।
भारतीय टीम के लिए इस साल भी काफ़ी व्यस्त शेड्यूल है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी। इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम का एलान कर दिया है।
पहले वनडे मैच में पारिवारिक कारणों की वजह से रोहित शर्मा जहां टीम की कप्तानी नहीं करेंगे, वहीं इस मैच में उनकी जगह पर हार्दिक पांड्या को टीम का नेतृत्व सौंपा गया है। वहीं टीम में केएल राहुल के अलावा विराट कोहली और प्रमुख खिलाड़ियों को भी जगह दी गई है।
जयदेव उनादकट की वापसी
लंबे समय से टीम इंडिया से बार चल रहे जयदेव उनदाकट की टीम में वापसी हुई है। उनादकट की 10 साल बाद टीम में वापसी हो रही है। उनादकट ने रणजी ट्रॉफ़ी में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। जयदेव ने सौराष्ट्र के तरफ़ से खेलते हुए फ़ाइनल में 9 विकेट झटके। पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 6 विकेट लिए। अब उनकी टीम में वापसी हो गई है।
वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट।