India vs Australia 2nd Test : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट आज से दिल्ली में, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन



India vs Australia 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली में खेला जाएगा। इस टेस्ट में भारत हावी रह सकता है और ऑस्ट्रेलिया पर 2-0 से सीरीज़ में बढ़त बनाने की कोशिश करेगा। भारत पहले ही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी में 1-0 की बढ़त बनाए हुए है।

पहले मैच में शानदार कप्तानी और बल्लेबाज़ी करने वाले रोहित शर्मा पर सबकी निगाहें होगी। हालाँकि ये पिच ऑस्ट्रेलिया‌ के लिए किलर साबित हो सकती है। दिल्ली की आमतौर पर पिच स्पिन गेंदबाज़ों के अनुकूल होती है। भारत के पास शानदार स्पिन गेंदबाज़ी है। जिसके चलते भारत ऑस्ट्रेलिया‌ पर हावी रहेगा। 

भारत का स्पिन अटैक कैसे झलेगा ऑस्ट्रेलिया

भारत के पास स्पिन की तिकड़ी है। आर अश्विन, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल। तीनों ही बेहतरीन ऑलराउंडर है। ऐसे में कहा जा सकता है भारत इन तीनों खिलाड़ियों को इस मैच में जगह देगा। क्योंकि इन्हें उतारने से भारत के पास 9 बल्लेबाज़ी विकल्प होंगे। रविंद्र जडेजा ने पिछले मैच में 7 विकेट झटके थे और बल्लेबाज़ी में शानदार अर्धशतक लगाया था। वहीं आर अश्विन ने 8 विकेट झटके थे और बल्लेबाज़ी नाइट वॉचमैन के रुप आए और अपना रोल बख़ूबी निभाया था। ऐसे में ये तिकड़ी ऑस्ट्रेलिया के लिए घातक साबित होगी।


ऑस्ट्रेलिया का स्पिन अटैक भी कम नहीं

हालांकि पहले मैच को देखें तो ऑस्ट्रेलिया के पास भी स्पिन अटैक प्रभावशाली है। पहले मैच में टॉड मर्फ़ी जिन्होंने अपने डेब्यू मैच में 5 विकेट लिए शानदार फ़ॉर्म में है। नहीं नाथन लियोन भी दिल्ली जैसी पिच पर अपना जादू चला सकते है। ऐसे में भारतीय बल्लेबाज़ों को शानदार बल्लेबाज़ी सूझबूझ के साथ करनी होगा।


दोनों देशों की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलिया : डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लेबुस्चगने, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड/मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब/कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड/मिशेल स्टार्क, टॉड मर्फी, नाथन लियोन

Next Post Previous Post

विज्ञापन