India Vs Australia 1st Test: पहले मैच से पहले ही भारत के इस खिलाड़ी से डरा ये दिग्गज, कह दी ये बड़ी बात



IND vs AUS 1st Test: बॉर्डर-गावस्कर (Border-Gavaskar Trophy) टेस्ट सीरीज़ से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई पूर्व क्रिकेटर का बड़ा बयान आया है। बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी के शुरू होने से पहले ही ऑलराउंडर शेन वॉटसन डरे हुए नज़र आ रहे है। उन्हें इंडिया के खिलाड़ियों में से एक खिलाड़ी से डर सता रहा है। 

वॉटसन को लगता है कि इंडिया का ये स्टार गेंदबाज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को धूल चटा सकता है। ऐसे में उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाजों को संभलकर खेलने की सलाह दी है। वॉटसन जिस भारतीय खिलाड़ी से खौफ खा रहे हैं। वो भारत के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा हैं। ऐसे में हम आपको जडेजा के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धमाकेदार रिकॉर्ड्स के बारे में बताने वाले हैं।

जडेजा की होगी टीम इंडिया में वापसी

आपको बता दें कि रविंद्र जडेजा चोट से उभरकर टीम इंडिया में वापसी करने वाले हैं। जडेजा टीम इंडिया से एशिया कप 2022 से ही बाहर चल रहे हैं। उनको पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान एक्टिविटी करते हुए चोट लगी थी। जिसके बाद उनके घुटने की सर्जरी हुई थी। 

जड़ेजा तब से अब तक टीम से बाहर हैं। इस चोट के बाद रविंद्र जडेजा के घुटने की सर्जरी हुई थी। जिसके बाद उन्हें रिकवरी में लगभग 5-6 महीन लग गए हैं।

जडेजा के खिलाफ बनाने होंगे रन– वॉटसन

भारत के अनुभवी लेफ्ट ऑर्म स्पिनर रविंद्र जडेजा को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्वा ऑलराउंडर शेव वॉटसन ने कहा कि, जडेजा की गेंद तेज गति से टर्न होकर अंदर आती है। 

ऐसे में दाएं हाथ के बल्लेबाजों क लिए उन्हें खेल पाना काफी मुश्किल हो जाता हैं। जडेजा के सामने बचने के बजाय शुरू से ही रन बनाने की कोशिश करनी होगी।

कैसा रहा है दोनों टीमों का बीता रिकॉर्ड

टीम इंडिया ने अपने आखिरी 5 टेस्ट मैचों में से 4 मैचों में जीत दर्ज की है तो एक मैच में हार का सामना करना पड़ा था। तो वहीं दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया ने 5 में से 4 मैचों में जीत दर्ज की है तो एक मैच ड्रॉ रहा था। 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए आखिरी 5 टेस्ट मैचों की बात की जाए तो टीम इंडिया ने 2 मैचों में जीत दर्ज की है तो ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 1 मैच में ही जीत हासिल हुई, जबकि दोनों टीमों के बीच खेले गए 2 मैच ड्रॉ रहे थे।


9 फ़रवरी से खेला जाएगा पहला टेस्ट

आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फ़रवरी से 4 टेस्ट मैच की सीरीज़ का आग़ाज़ हो रहा है। पहला टेस्ट नागपुर में खेला जाएगा। 


भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज 

पहला टेस्ट मैच, 9-13 फरवरी, सुबह 9।30 बजे, नागपुर   

दूसरा टेस्ट मैच, 17-21 फरवरी, सुबह 9।30 बजे, दिल्ली

तीसरा टेस्ट मैच, 1-5 मार्च, सुबह 9।30 बजे, धर्मशाला

चौथा टेस्ट मैच, 9-13 मार्च, सुबह 9।30 बजे, अहमदाबाद


Next Post Previous Post

विज्ञापन