संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

India Vs Australia 1st Test: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 132 रन से हराया, ये रहे मैच के चार हीरो

India Vs Australia 1st Test:   भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर - गावस्कर ट्रॉफ़ी का पहला मैच नागपुर में खेला गया। पहले टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को …

चित्र



India Vs Australia 1st Test:  भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी का पहला मैच नागपुर में खेला गया। पहले टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 132 रनों से हरा दिया।

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 91 रनों पर सिमट गई। भारत की तरफ से रविचंद्र अश्विन ने पांच, जडेजा ने दो और अक्षर पटेल ने 1 विकेट लिया। इस जीत के साथ ही भारत चार मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है। 

भारत की जीत में कप्तान (indian national cricket team players) रोहित शर्मा, रविचंद्र अश्विन, रविंद्र जेडजा और अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा अहम भूमिका निभाई।

ये मैच के चार हीरो indian national cricket team

कप्तान रोहित शर्मा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पहली पारी में कमाल की पारी खेली। जिसकी बदौलत भारत 400 रन के आँकड़े को छू पाया।

हिट मेन ने 212 गेंदों पर 120 रन की पारी खेली। जिसमें उनके 15 चौके और 2 छक्के शामिल है। वहीं रोहित शर्मा ने कप्तानी भी शानदार की। जिसके चलते कंगारूओं पर भारत ने आसानी से एक पारी और 132 रनों से जीत हासिल की।

रविंद्र जडेजा

भारत की ओर से लंबे समय से बाहर चल रहे रविंद्र जडेजा की नागपुर टेस्ट में शानदार वापसी रही। रविंद्र जडेजा ने पहली पारी में पाँच विकेट झटके। वहीं 70 रनों की अहम पारी खेली। 

जडेजा ने 185 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से 70 रन की पारी खेली। जो मैच में अहम साबित हुई। वहीं जडेजा ने दूसरी पारी में भी 2 विकेट झटके। जडेजा ने पूरी में मैच में 70 रन और 7 विकेट लिए।


आर अश्विन

भारत की और से आर अश्विन ने भी शानदार गेंदबाज़ी की। अश्विन ने पहली पारी में 3 महत्वपूर्ण विकेट झटके वहीं नाइट वॉचमैन के रुप में 23 रनों की शानदार पारी खेली। अश्विन ने काफ़ी समय क्रीज़ पर बिताया। 

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के अश्विन ने सस्ते में निपटा दिया। अश्विन घातक गेंदबाज़ी करते हुए 5 विकेट झटके। पूरे मैच में अश्विन के नाम 8 विकेट रहे।

अक्षर पटेल

भारत के लिए तीनों फ़ॉर्मेट में ऑलराउंडर प्रदर्शन करने वाले अक्षर पटेल ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उनको टीम में क्यों शामिल किया गया था। पहले पारी में जब एक के बाद विकेट गिर रहे थे तो अक्षर पटेल अंत तक टिके रहे। 

अक्षर पटेल ने 174 गेंदों पर 10 चौकों और एक छक्के की मदद से 84 रनों की अहम पारी खेली। पहली पारी में अक्षर पटेल ने कोई विकेट नहीं लिया लेकिन अपनी बल्लेबाज़ी से सबको चौंका दिया। हालाँकि अक्षर ने दूसरी पारी में एक विकेट झटका। 


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

टिप्पणियाँ