IND vs AUS 3rd Test : रोहित शर्मा तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ रचेंगे इतिहास, बस इतना सा दूर
IND vs AUS 3rd Test : भारतीय टीम (Indian National Cricket Team) कल से इंदौर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज (Border-Gavaskar Trophy) का तीसरा टेस्ट खेलने उतरेगी। साथ ही भारत ये मुकाबला जीत टेस्ट सीरीज पर भी कब्जा करने के लिए उतरेगा।
तीसरे टेस्ट से पहले टीम के सभी खिलाड़ी तैयार है। वहीं कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के निशाने पर भी इंदौर टेस्ट (Indore Test) में एक बड़ा रिकॉर्ड हैं। ऐसे में रोहित मैच जीतकर सीरीज तो नाम करना ही चाहेंगे साथ में वह यह रिकॉर्ड भी अपने नाम करना चाहेंगे।
रोहति पूरा करेंगे 17 हज़ार इंटरनेशनल रन
तीसरे टेस्ट मैच में रोहित के पास अच्छा मौक़ा है। रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में 17 हजार रन पूरे करने से महज 45 रन दूर हैं। यानि अगर रोहित इंदौर टेस्ट में 45 रन बनाते हैं तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 17 हजार रन पूरे करने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। खास बात यह भी हैं कि रोहित जिस फॉर्म में चल रहे हैं उससे 45 रन बनाना उनके लिए मुश्किल नहीं लगता है।
रोहित का तीनों फॉर्मेट में औसत
रोहित शर्मा ने अब तक वनडे, टेस्ट और टी-20 के अंतरराष्ट्रीय मैचों में 16955 रन बनाए हैं, जहां टेस्ट में उनका औसत 46.76 का वनडे में 48.91 और 30.82 रहा है।
तीनों फोर्मेट में रोहित का प्रदर्शन
- वनडे में 9782 रन, 30 शतक, 48 अर्धशतक, 3 दोहरे शतक
- टेस्ट में 3320 रन 9 शतक, 14 अर्धशतक, 1 दोहरा शतक
- टी-20 में 3853 रन, 4 शतक, 29 अर्धशतक
अच्छी फ़ॉर्म में है रोहित
रोहित शर्मा अच्छी फ़ॉर्म चल रहे है। रोहित शर्मा ने नागपुर टेस्ट (Nagpur Test) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार शतक बनाया था, जबकि दूसरे टेस्ट में भी उन्होंने उपयोगी पारियां खेली थी। ऐसे में फैंस रोहित से तीसरे टेस्ट में भी बड़ी पारी खेलने की उम्मीद कर रहे हैं।
फिलहाल टीम इंडिया दो टेस्ट जीतकर सीरीज में 2-0 से आगे हैं। जबकि तीसरे टेस्ट में अगर टीम इंडिया जीतती है तो वह टेस्ट में नंबर वन टीम बनने के भी करीब पहुंच जाएगी।