IND vs AUS 2nd Test : विराट कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदूलकर का रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के बन गए पहले बल्लेबाज़



IND vs AUS 2nd Test : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्राफ़ी के दूसरे मैच में विराट कोहली ने इतिहास रच दिया है। विराट की फ़ॉर्म इन दिनों ग़ज़ब की है। जिसके चलते वे कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करते जा रहे है। 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में बल्लेबाजी करते हुए कोहली ने एक महारिकॉर्ड अपने नाम किया है। दरअसल विराट कोहली ने दूसरी पारी में 8 रन बनाते ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 25 हजार रन पूरे कर लिए हैं और इसी के साथ वे ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं वहीं दुनिया भर में 250 इनिंस से भी कम में इसे हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं।

कोहली ने सचिन को पछाड़ा

भारत के सितारे विराट कोहली लगातार सचिन तेंदुलकर के कई रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। कोहली ने 25 हजार रन पूरा करते ही सचिन का एक और रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दरअसल अंतर्राष्टीट क्रिकेट में सबसे तेजी से 25 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड पहले सचिन तेंदुलकर के पास था जिन्होंने इसे 576 पारियों में हासिल किया था।

विराट कोहली ने ये उपलब्धि 249वीं पारी में ही हासिल कर ली है और इसी के साथ वे दुनिया में ऐसा करने वाले सबसे तेज खिलाड़ी बन गए हैं। वहीं अब तक 25 हजार रन कोहली को मिलाकर 6 खिलाड़ियों ने बनाए हैं।

Most Runs in International Cricket: इन खिलाड़ियों ने बनाए सबसे ज्यादा रन

1.सचिन तेंदुलकर – 34357 रन

2. कुमार संगकारा- 28016 रन

3.रिकी पोंटिंग – 27483 रन

4. महेला जयवर्धने – 25957 रन

5. जैक कालिस – 25534 रन

6. विराट कोहली – 25000 रन

विराट कोहली करियर

टेस्ट – 106 मैच – 8186 रन

वनडे- 271 मैच – 12809 रन

टी20- 115 मैच- 4008 रन

अगर विराट कोहली इसी तरह से रन बनाते रहे तो जल्द ही वे सचिन का रिकॉर्ड ब्रेक कर देंगे। विराट की फ़ॉर्म हाल में लौट आई है। वनडे में शानदार बल्लेबाज़ी जारी है। वहीं टेस्ट में अब अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। ऐसे में कहा जा सकता है कि विराट जल्द ही सारे रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। 

Next Post Previous Post

विज्ञापन