IND vs AUS 2nd Test : अक्षर पटेल ने टीम को मुश्किल से निकाला, पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की एक रन की लीड
IND vs AUS: दिल्ली में खेला जा रहा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी के दूसरे टेस्ट में भारत दूसरे दिन मुश्किल में नज़र आया। आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहे और भारत के एक के बाद एक विकेट गिरते गए। लेकिन भारत के लिए संजीवनी बनकर आए स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल। अक्षर ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए टीम को मुश्किल से निकाला। भारत ने पहली पारी में 262 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया एक रन की लीड लेने में कामयाब रहा।
अक्षर पटेल ने 115 गेंदों पर 74 रन की शानदार पारी खेली। अक्षर ने शानदार छक्का लगाते हुए लगातार अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया। अक्षर की पारी की बदौलत टीम इंडिया मुश्किल से बाहर आ गई है।
मुश्किल वक़्त में टीम को अक्षर ने ऐसे निकाला
दिल्ली की पिच के बारे सभी जानते है। ये पिच स्पिनरों के लिए हमेशा से मददगार रही है। जैसे भारतीय गेंदबाज़ी थी उसके चलते ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर भी भारत पर हावी रहे। भारत के एक तरफ बल्लेबाज लगातार अपने विकेट गवांते जा रहे थे। लेकिन 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे अक्षर पटेल ने आते ही कंगारुओं पर फायर कर दिया। अक्षर ने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने छक्के से अपना अर्धशतक पूरा किया। जिससे टीम इंडिया फिलहाल अच्छी स्थिति में पहुंचती नजर आ रही है।
अक्षर का अश्विन ने दिया साथ
भारतीय टीम एक वक्त मुश्किल में नजर आ रही थी। सात विकेट निकलने के बाद टीम इंडिया पर दवाब था। लेकिन अक्षर पटेल और आर अश्विन ने कंगारुओं को मुंहतोड़ जवाब दिया। दोनों भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते 9वें विकेट के लिए 50 रनों से ज्यादा की साझेदारी की। जिससे फिलहाल टीम इंडिया मुश्किल से बाहर आ गई है। अक्षर पटेल ने 74 और आर अश्विन 37 रन बनाए।
पहली पारी दोनों की टीम की बराबर रही
टीम इंडिया अब ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के स्कोर 263 को पार करने में नाकाम रही। भारतीय बल्लेबाज टीम को आगे ले जाने में सफल नहीं रहे। लेकिन राहत की बात ये है कि भारत मात्र एक रन की ही लीड छोड़ने में कामयाब रहा। अब भारत को दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया को सस्ते में निपटना होगा। क्योंकि चौथी पारी में बल्लेबाज़ी करना और ज़्यादा मुश्किल होगा।