Ind vs Aus 2nd test : ऑस्ट्रेलिया पर भारत की लगातार दूसरी जीत, दूसरे टेस्ट में कंगारूओं को 6 विकेट हराया
नई दिल्ली: Ind vs Aus 2nd test : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी का दूसरा मैच दिल्ली में खेला गया। इस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से मात दी। भारत की और से कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज़्यादा 31 रन बनाए। भारत चार मैचों की सीरिज में 2-0 से आगे हो गया है।
रविंद्र जडेजा रहे मैच के हीरो
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 130 रनों पर ही ऑलआउट कर दिया और उसे जीत के लिए 131 रनों का लक्ष्य मिला जिसको भारत ने 27 ओवर में ही हासिल कर लिया। भारत की तरफ से मैच के हीरो रवींद्र जडेजा रहे जिन्होंने दोनों पारियां मिलाकर कुल 10 विकेट झटके और कंगारुओं की हालत खराब कर दी।
IND vs AUS Head to Head in Test
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 1947 में खेला गया था। इसके बाद से दोनों टीमों के बीच 27 टेस्ट सीरीज खेली गई है जिसमें से भारत ने 10 जीती हैं वहीं ऑस्ट्रेलिया के नाम 12 सीरीज है।
इसके अलावा दोनों के बीच 103 टेस्ट मैच खेले गए हैं जिसमें से भारत ने 31 जीते हैं वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 43 मैच जीते हैं। इसके अलावा 28 मैच ड्रॉ रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने भारत में कुल 14 टेस्ट सीरीज खेली है जिसमें से 8 भारत ने जीती हैं वहीं 4 कंगारुओं के नाम गई है। इसके अलावा 2 सीरीज ड्रॉ रही है।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (डब्ल्यू), पैट कमिंस (सी), टॉड मर्फी, नाथन लियोन, मैथ्यू कुह्नमैन
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (w), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज