IND vs AUS 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज़ (Border-Gavaskar Trophy) की शुरूआत नागपुर से 9 फरवरी को होगी।
चार टेस्ट मैच की इस सीरीज़ में इस बार रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कप्तानी करते हुए नज़र आएँगे। लेकिन क्या आप जानते है पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी (Border-Gavaskar Trophy) में धमाल मचाया है।
धोनी का जलवा बरकरार
धोनी के इस कीर्तिमान को ना तो विराट कोहली (Virat Kohli) छू पाए ना ही ऑस्ट्रेलिया के महानत्म कप्तान रिकी पोंटिंग तोड़ पाए हैं। धोनी भारत के महान कप्तानों में से एक हैं। उनकी अगुआई में टीम इंडिया ने आईसीसी की तीनों ट्रॉफी पर कब्जा किया है।
ऐसा करने वाले धोनी एकमात्र कप्तान हैं। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया (Indian Cricket Team) टी20 टेस्ट और वनडे सभी फॉर्मेट में नंबर 1 रही है।
2014 किया टेस्ट को अलविदा
आपको बता दें कि महेंद सिंह धोनी ने 15 अगस्त 2020 को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। इससे पहले धोनी ने साल 2014 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।
संन्यास लेने से पहले धोनी टेस्ट में कमाल कर चुके थे। उन्होंने अपने नाम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा जीत हासिल करने वाले कप्तान होने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था।
बॉर्डर-गावस्कर (Border-Gavaskar Trophy) ट्रॉफी के सबसे सफल कप्तान धोनी
भारतीय टीम के कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी ने टेस्ट क्रिकेट में साल 2008 में टीम की कमान संभाली थी। जिसके बाद धोनी ने साल 2014 तक टीम के लिए बतौर कप्तान शानदार प्रदर्शन किया।
धोनी ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज (Border-Gavaskar Trophy) में बतौर कप्तान 13 टेस्ट मैच खेले हैं। जिनमें 8 में उन्हें जीत और 4 में हार का सामना करना पड़ा जबकि एक मैच ड्रा रहा था। ऐसे में धोनी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के सबसे सफल कप्तान हैं।
धोनी का रिकॉर्ड कैसा है?
एमएस धोनी – मैच -13, जीत 8, हार 4, ड्रा 1
विराट कोहली – मैच -10, जीत 3
रिकी पोंटिंग – 11 मैच – 2 जीत
धोनी के नाम ये है बड़ा कीर्तिमान
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) में कप्तानी के अलावा धोनी ने और भी कई कीर्तिमान हासिल किए हैं। धोनी भारत के इकलौते कप्तान हैं जिन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) में दोहरा शतक लगाया है।
धोनी ने चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार पारी खेली थी। धोनी ने 224 रनों पारी खेलते हुए डबल सेंचुरी लगाई थी। धोनी ने पहले और धोनी के बाद अब तक कोई भी कप्तान ऐसा नहीं कर सका है।
धोनी के बाद स्टीव और क्लार्क हैं अब्बल
धोनी के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव वॉ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) में सबसे सफल कप्तान हैं।
उन्होंने बतौर कप्तान बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के लिए 10 मैच खेल हैं। जिसमें 5 में उन्हें जीत तो 3 में हार मिली है। जबिक उन्होंने 2 ड्रॉ मुकाबले भी खेले हैं।
स्टीव वॉ के अलावा माइकल क्लार्क बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे सबसे सफल कप्तान रहे हैं। उनकी कप्तानी में 8 मैचों में ऑस्ट्रेलिया को 5 में जीत और 3 में हार मिली है।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर किसका दबदबा
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आयोजन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच किया जाता है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आयोजन अब तक 15 बार किया जा चुका है। जहां भारत और ऑस्ट्रेलियता के बीच धमाकेदार जंग हर बार देखने को मिली है।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के नतीजों की बात करें तो 15 में से भारत ने 9 बार और ऑस्ट्रेलिया ने 5 बार सीरीज पर अपने नाम की है। जबकि दोनों टीमों के बीच एक सीरीज ड्रा रही है। ऐसे में इस बार टीम इंडिया जहां अपने रिकॉर्ड को बेहतर करना चाहेगी तो वहीं ऑस्ट्रेलिया भी अपने रिकॉर्ड्स को सुधाने की पूरी कोशिश करेगी।
कैसा रहा है दोनों टीमों का बीता रिकॉर्ड?
टीम इंडिया ने अपने आखिरी 5 टेस्ट मैचों में से 4 मैचों में जीत दर्ज की है तो एक मैच में हार का सामना करना पड़ा था। तो वहीं दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया ने 5 में से 4 मैचों में जीत दर्ज की है तो एक मैच ड्रॉ रहा था।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए आखिरी 5 टेस्ट मैचों की बात की जाए तो टीम इंडिया ने 2 मैचों में जीत दर्ज की है तो ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 1 मैच में ही जीत हासिल हुई, जबकि दोनों टीमों के बीच खेले गए 2 मैच ड्रॉ रहे थे।
9 फ़रवरी से खेला जाएगा पहला टेस्ट
आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फ़रवरी से 4 टेस्ट मैच की सीरीज़ का आग़ाज़ हो रहा है। पहला टेस्ट नागपुर में खेला जाएगा।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज
पहला टेस्ट मैच, 9-13 फरवरी, सुबह 9।30 बजे, नागपुर
दूसरा टेस्ट मैच, 17-21 फरवरी, सुबह 9।30 बजे, दिल्ली
तीसरा टेस्ट मैच, 1-5 मार्च, सुबह 9।30 बजे, धर्मशाला
चौथा टेस्ट मैच, 9-13 मार्च, सुबह 9।30 बजे, अहमदाबाद
टिप्पणियाँ