HBSE Admit Card 2023 : हरियाणा बोर्ड ने जारी किए एडमिट कार्ड, छात्र को ऐसे मिलेगें, जानें कैसे डाउलोड करें



HBSE 10th-12th Admit Card 2023 Released: हरियाणा के छात्रों के लिए अच्छी ख़बर है। बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा (HBSE) ने हरियाणा बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा 2023 के एडमिट कार्ड (Admit Card) जारी कर दिए हैं। 

जो छात्र इस साल की हरियाणा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा दे रहे हैं, वे अपने स्कूल जाकर एडमिट कार्ड कलेक्ट कर सकते हैं। वहीं स्कूलों को हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) से एडमिट कार्ड (Admit Card Download) डाउनलोड करना होगा। ये एडमिट कार्ड रेग्यूलर और प्राइवेट दोनों तरह के कैंडिडेट्स के लिए जारी हुए हैं।

HBSE Admit Card 2023 : एचबीएसई एडमिट कार्ड 2023

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड छात्रों के लिए एडमिट कार्ड जारी नहीं करेगा, सभी छात्रों को स्कूलों से हॉल टिकट मिल जाएगा। स्कूल के लिए हरियाणा बोर्ड एडमिट कार्ड 2023 जारी किया जाएगा, आपकी संस्था के संबंधित अधिकारी इसे आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे। स्कूल कॉल लेटर डाउनलोड करेगा और फिर छात्रों के बीच इसे वितरित करने के लिए एक प्रिंट कॉपी बनाएगा।


Country 

India

State 

Haryana 

Exam 

HBSE 10th & 12th 2022

Conducting Body 

Haryana Board of School Education 

Class

Matriculation & Intermediate 

Admit Card Release Date 

21 February 2023

Exam Date 

27 February 2023 (Onwards)

Duration 

03 Hours 

Timing 

12:30 pm to 03:30 pm

Official Website 

bseh.org.in/



Haryana Board Class 10th-12th Exam Date : ये परीक्षा की तिथियां

बीएसईएच दसवीं की परीक्षाएं 27 फरवरी 2023 से 25 मार्च 2023 के बीच आयोजित की जाएंगी। वहीं बीएसईएच बारहवीं की परीक्षाएं 27 फरवरी 2023 से 28 मार्च 2023 के बीच आयोजित होंगी। परीक्षा के पहले एडमिट कार्ड जरूर कलेक्ट कर लें वरना आपको एग्जाम हॉल में प्रवेश नहीं मिलेगा।

इन आसान स्टेप्स से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड: Download HBSE 10th-12th Admit Card

  1. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी bsehorg पर।
  2. यहां एक लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा - “Download admit card of Secondary/Sr Secondary (Private/Additional/Re-appear/Full & Partial imp) Examination March-2023" / “Download admit card of Secondary/Sr Secondary (Academic/Regular students) for Examination March-2023" इस पर क्लिक करें।
  3. ऐसा करते ही जो नया पेज खुले उस पर यूजर नेम और पासवर्ड डालें और एंटर का बटन दबा दें,
  4. इतना करते ही एडमिट कार्ड आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा।
  5. यहां से इसे चेक करें और प्रिंट निकाल लें।
  6. कैंडिडेट्स स्कूल से एडमिट कार्ड कलेक्ट करके उसे ठीक से चेक कर लें। देख लें कि उसमें सभी जानकारियां ठीक से दी हैं या नहीं।
  7. कहीं कोई गलती होने पर जल्दी से जल्दी बोर्ड ऑफिस से संपर्क करें। ताजा अपडेट के लिए वेबसाइट पर जाएं।



Next Post Previous Post

विज्ञापन