Haryana Police Flag: हरियाणा पुलिस को 54 साल बाद मिलेगा खुद का फ्लैग, ये होगा डिजाइन और रंग



करनाल: हरियाणा जब से पंजाब से अलग हुआ है तब से हरियाणा की पुलिस को अपने झंडे (Haryana Police Flag) का इंतजार है। अब 54 साल बाद जल्द ही हरियाणा पुलिस का अपना फ़्लैग होगा। 


दरअसल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हरियाणा के दौरे पर आएंगे। वे 14 फरवरी को मधुबन में आयोजित होने वाले हरियाणा पुलिस के एक समारोह में हिस्सा लेंगे। जहां वो हरियाणा पुलिस को अपना फ़्लैग सौंपेंगे। 


डीजीपी पीके. अग्रवाल को सौंपेंगे फ़्लैग Haryana Police Flag


अमित शाह हरियाणा पुलिस के झंडे को डीजीपी पीके. अग्रवाल को सौंपेंगे। इस झंडे (Haryana Police Flag) के बीच में चमकीले सुनहरे रंग में हरियाणा पुलिस लिखा है, जिसके ऊपर अशोक स्तंभ भी है। इस झंडे को पुलिसकर्मी अपनी वर्दी पर लगा सकेंगे।





54 साल से ही है हरियाणा पुलिस के पास ख़ुद का फ़्लैग Haryana Police Flag


हरियाणा पुलिस ने गृहमंत्री के स्वागत की तैयारियां शुरू कर दी हैं, जिसकी जिम्मेदारी एसपी अंबाला जश्नदीप सिंह रंधावा को दी गई है। 


बता दें कि अब तक हरियाणा पुलिस के पास अपना फ्लैग नहीं था। अब 54 साल बाद अपना झंड़ा मिलेगा। हरियाणा पुलिस का अपना फ्लैग हो जाएगा इस समारोह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल राज्य के गृह मंत्री अनिल विज सहित केंद्र व राज्य के बड़े नेता भी शामिल होंगे।

Next Post Previous Post

विज्ञापन