Haryana Pension Update : हरियाणा में 37 हजार से ज्यादा लोगों की कटी पेंशन, यहां देखें पूरी लिस्ट


 

चंडीगढ़: Haryana Pension Update- हरियाणा में राशन कार्ड के बाद अब पेंशन भी कटनी शुरु हो गई है। परिवार पहचान पत्र (Family ID) लागू होने के बाद 37 हजार से ज्यादा फर्जी पेंशन धारक सामने आए हैं। जिनकी पेंशन को रोक दिया गया है। 


नूंह के विधायक आफताब अहमद ने मंगलवार को हरियाणा विधानसभा में परिवार पहचान पत्र के कारण बंद हुई पेंशनों का मुद्दा उठाया तो सरकार द्वारा पेश की गई रिपोर्ट में इस फर्जीवाडे़ को उजागर किया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल अपने ड्रीम प्रोजेक्ट को लेकर विधानसभा में रिपोर्ट पेश की।


एक लाख से ज़्यादा पेंशन रोकी गई


मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सदन को बताया कि वर्ष 2022 व 2023 के दौरान एक लाख चार हजार 655 लोगों की पेंशन रोकी गई थी। इसके बाद सरकार द्वारा जांच करवाई गई तो नागरिक संसाधन सूचना विभाग (क्रीड) के माध्यम से 67 हजार 614 पेंशनों को बहाल कर दिया गया। मुख्यमंत्री ने साफ किया कि अगर किसी भी व्यक्ति को पेंशन काटने पर आपत्ति है तो वह अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकता है।

क्रीड विभाग द्वारा दोबारा सत्यापन के बाद अगर आपत्ति को दूर किया जाता है तो पेंशन को बहाल कर दिया जाएगा। हरियाणा सरकार द्वारा पेश की गई रिपोर्ट के मुताबिक यमुनानगर जिले में सबसे अधिक 3641 लोगों की पेंशन काटी गई है। यहां सबसे अधिक 2884 लोगों की वृद्धावस्था पेंशन काटी गई है।

प्रदेश सरकार द्वारा कुल 28 हजार 725 लोगों की वृद्धा पेंशन, 1087 लोगों की दिव्यांग पेंशन, 5862 की विधवा पेंशन तथा 1367 अन्य श्रेणियों के लाभार्थियों की पेंशन काटी गई है।

कहां कितनी पेंशन कटी- Haryana Pension Update


अंबाला 1203

भिवानी 1630

चरखी दादरी 0852

फरीदाबाद 1047

फतेहाबाद 1694

गुरुग्राम 1092

हिसार 2887

झज्जर 1715

जींद 2971

कैथल 1876

करनाल 1686

कुरुक्षेत्र 2410

महेंद्रगढ़ 1305

मेवात 0481

पलवल 0718

पंचकूला 0303

पानीपत 1032

रेवाड़ी 1142

रोहतक 2411

सिरसा 1908

सोनीपत 3037

यमुनानगर 3641


Next Post Previous Post

विज्ञापन