चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने राज्य के चार बड़े शहरों को ट्रैफिक जाम से छुटकारा दिलाने के लिए खाका तैयार कर लिया है। ये शहर राज्य के लिए काफी अहम हैं। इन शहरों में एलिवेटेड पुल व रेल कॉरिडोर के अलावा बाईपास निर्मित करने की योजना बनाई जा रही है। पीडब्ल्यूडी विभाग ने इन परियोजनाओं को पूरा करने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। दो प्रोजेक्ट की तो डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) भी बन चुकी है।
यह सभी प्रोजेक्ट को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पास भेज जाएगा ताकि इस साल के बजट में इन परियोजनाओं के लिए खर्च राशि का प्रबंध किया जा सके। वहीं उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला इन परियोजना को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ मीटिंग भी कर चुके हैं। ये मुख्यमंत्री के सामने भी इन परियोजनाओं को रख चुके हैं।
मुख्यमंत्री ने परियोजनाओं को दी हरी झंडी
बता दें कि मुख्यमंत्री ने सैद्धांतिक रूप से इन परियोजनाओं को हरी झंडी दे दी है। अब रेल कॉरिडोर की परियोजना के लिए केंद्रीय रेल मंत्रालय के पास केस जाएगा। क्यूंकि इसका निर्माण राज्य सरकार और रेल मंत्रालय दोनों मिलकर करेंगे। जिसमे आधा पैसा रेलवे और बाकी का प्रदेश सरकार द्वारा खर्च किया जाएगा।
इतने खर्च से बनेगा ऐलिवेटिड पुल
राज्य के हिसार जिले में पहला एलिवेटेड पुल बनेगा जो शहर के बीचों-बीच निकलेगा। इस पुल के लिए लगभग 11 किमी. लम्बाई के लिए विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार हो चुकी है। इन पुल में 7 जगहों पर एंट्री और एग्जिट प्वाइंट बनाये जायेंगे। हिसार का यह ऐलिवेटिड पुल सिरसा रोड से शुरू होगा और जिंदल पुल तक बनेगा। यह प्रोजेक्ट लगभग 750 करोड़ रुपये के खर्च से बनेगा।
बजट में इस प्रोजेक्ट के लिए पैसा मिलने के बाद ही इस पर काम शुरू किया जाएगा। बहादुरगढ़ शहर में रेलवे लाइन की वजह से लगने वाले जाम की समस्या को दूर करने के लिए एलिवेटेड रेल कॉरिडोर का प्रोजेक्ट तैयार किया है।
प्रोजेक्ट पर आएगा करीब 1 हजार करोड़ रुपये का खर्च
राज्य सरकार द्वारा रेल व मेट्रो परियोजनाओं के बनाए गए कार्पोरेशन द्वारा इस प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है। रेल कॉरिडोर करीब 9 किमी. लम्बा होगा और इसे दिल्ली-रोहतक रेलवे लाइन पर बनाया जाएगा। इसके लिए अभी रेल मंत्रालय से बातचीत चल रही है। इस प्रोजेक्ट पर करीब 1 हजार करोड़ रुपये का खर्च आएगा। रेल मंत्रालय द्वारा हरी झंडी मिलते ही केंद्र सरकार से इसके लिए 500 करोड़ रुपये के करीब पैसे हासिल होंगे। बाकी पैसे का इंतजाम राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा।
यहां भी बनेगा एलिवेटिड पुल
राज्य सरकार ने फरीदाबाद के बल्लभगढ़ शहर में भी जाम की समस्या को दूर करने के लिए एलिवेटेड पुल बनाने का फैसला लिया है। इसकी प्रोजेक्ट को लेकर रिपोर्ट भी तैयार हो चुकी है। इसमें लगभग 250 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। यह बनने के बाद शहर के लोगों को समस्या से राहत मिलेगी।
उचाना कस्बे में भी बाईपास बनाने का प्लान
पीडब्ल्यूडी विभाग ने जींद की तर्ज पर उचाना कस्बे के बाईपास का भी प्लान बनाया है। क्यूंकि यह नेशनल हाईवे का प्रोजेक्ट है, इसलिए इस प्रोजेक्ट को लेकर अभी नेशनल हाईवे ऑफ अथॉरिटी से चर्चा चल रही है। राज्य के इन 4 शहरों की इन योजनाओं को लेकर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला एक बार फिर मुख्यमंत्री के साथ मीटिंग करेंगे। ताकि इस सभी परियोजनाओं को लेकर बजट में इनके लिए पैसों का प्रबंध हो और इन पर जल्द से जल्द काम शुरू किया जा सके।
टिप्पणियाँ