हरिगढ़ : हरियाणा में लोकसभा चुनाव अगले साल यानी 2024 में होना है लेकिन सियासी पारा अभी से बढ़ने लगा है।
एक तरफ़ जहां बीजेपी लगातार प्रदेश में कार्यक्रम कर रही है वहीं जेजेपी भी अब चुनाव को लेकर तैयार हो रही है।
मौजूदा समय में प्रदेश में बीजेपी और जेजेपी का गठबंधन है। ऐसे में अब जजपा के संयोजक अजय चौटाला ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में भी प्रदेश में भाजपा-जजपा का गठबंधन जारी रहेगा। गठबंधन के प्रत्याशी प्रदेश की सभी दस सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ेंगे।
गृह मंत्री अमित शाह ने दिया था बड़ा बयान
हाल ही में एक कार्यक्रम में गृहमंत्री अमित शाह ने हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर ऐलान किया था कि बीजेपी इस बार दस की दस लोकसभा सीटें जीतेगी।
इस कार्यक्रम में हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भी मौजूद थे। जिसके बाद कहा जा रहा था कि बीजेपी और जेजेपी में खट्टास बढ़ सकती है।
जेजेपी-बीजेपी गठबंधन रहेगा जारी
बीजेपी-जजपा के गठबंधन को लेकर अब बड़ी ख़बर आपने आई है। जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने कहा है कि राजनीति में शब्दों के हेरफेर चलते रहते हैं।
हाल ही के हालात पर अजय सिंह ने कहा कि मौजूदा समय में सभा ठीक चल रहा है। घबराने की बात नहीं है बेजेपी और जेजेपी आगामी चुनाव भी मिलकर लड़ेगी।
टिप्पणियाँ