Gujarat Valsad News: गुजरात के वलसाड में एक फ़ार्मा कंपनी में धमाका हो गया। यह धमाका सोमवार रात को हुआ। इस धमाके से कंपनी में भीषण आग लग गई जिससे दो लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई जबकि दो अन्य झूलसने से घायल हो गए। घायलों को नज़दीकी अस्पातल में भर्ती कराया गया है।
अधिकारियों के मुताबिक, वलसाड जिले के सरिगाम GIDC केमिकल जोन में वैन पेट्रोकेम फार्मा कंपनी में अचानक विस्फोट (Gujarat Valsad Explosion) हुआ। घटना के दौरान इमारत का एक हिस्सा गिर गया।
घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल की गाड़ियों को भी मौके पर लगाया गया। कहा जा रहा है कि मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम काफी देर तक आग बुझाने के लिए पानी का यूज नहीं कर पाए, क्योंकि उन्हें ये नहीं पता था कि किस कैमिकल से आग लगी है।
दो लोगों की जलकर मौत
फायर ब्रिगेडकर्मी राहुल मुरारी ने कहा कि हमें फोन आया कि आग लग गई है। अब तक दो शव मिले हैं। दो लोग अस्पताल में भर्ती हैं। जब मैं दमकलकर्मियों के साथ यहां पहुंचा तो कोई सुरक्षाकर्मी नहीं था। हम आग बुझाने का अभियान शुरू नहीं कर सकते क्योंकि हम सुनिश्चित नहीं हैं कि कौन सा रसायन है, जिससे आग लगी है।
वलसाड के एसपी विजय सिंह गुर्जर ने कहा, “कल रात करीब 11.30 बजे सरिगाम जीआईडीसी की एक कंपनी में हुए विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए।” विस्फोट के कारण और कारखाने के अंदर मजदूरों की स्थिति का अभी पता नहीं चल पाया है।
टिप्पणियाँ