Google Office Bomb Threat: गूगल ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी, कॉलर हैदराबाद से गिरफ्तार

 


मुंबई: गूगल के ऑफिस में धमकी भरे फोन कॉल से हंडकंप मच गया है। दरअसल मुबंई स्थित गूगल के ऑफिस में सोमवार सुबह एक कॉल आया जिसमें फोन करने वाले ने बताया कि आपके पुणे स्थित गूगल ऑफिस में बम रखा गया है। गूगल के अधिकारियों ने तुरंत इस बात की सूचना पुलिस को दी और मुंबई पुलिस ने पुणे पुलिस के साथ जांच शुरु कर दी।


बताया जा रहा है कि धमकी देने वाले कॉलर ने अपना नाम पणयम शिवानंद बताया। उसने फोन पर ये भी कहा कि वो हैदराबाद में रहता है। बता दें कि कॉलर ने लैंडलाइन नंबर पर कॉल किया था। पुलिस ने केस से जुड़ी सारी जानकारी पुणे पुलिस को दे दी है, ताकि वो भी जांच कर सके।

फ़ोन करने वाले को किया गया गिरफ्तार

पुलिस जाँच में अभी तक ऑफिस के कुछ भी संदेहास्पद नहीं मिला है। इस बीच, हैदराबाद में कॉलर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुंबई पुलिस की एक टीम भी तेलंगाना में है और कॉलर को मुंबई लाने की तैयारी कर ली गई है। 

अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि कॉल करने के पीछे शख्स का मोटिव क्या था। पुलिस ने कॉलर के खिलाफ आईपीसी की धारा 505 (1) (ब) और 506 (2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है। 


NIA को भी आया था धमकी भरा मेल

इससे पहले, एनआईए मुंबई कार्यालय में धमकी भरा ईमेल आया था। जिसमें दावा किया गया था कि तालिबान से जुड़ा एक शख्स मुंबई में हमला करेगा। तभी से मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र आतंकवाद रोधी दस्ता (ATS) अलर्ट पर है।

एनआईए को मिली धमकी के मामले में पुलिस ने तेजी से जांच की और पता चला कि मेल भेजने वाले का आईपी (इंटरनेट प्रोटोकॉल) एड्रेस पाकिस्तान का है। पिछले महीने भी इस तरह का मेल भेजा गया था। पुलिस को इसमें कोई फैक्ट नहीं मिला। 

पुलिस को संदेह है कि किसी ने शरारत करने के लिए ऐसा किया होगा।

Next Post Previous Post

विज्ञापन