Fake Aadhaar Card : आपका आधार कार्ड हो सकता है फर्जी, ऐसे आसान स्टेप्स करें चेक
Fake Aadhaar Card: आई कोर्ड को लेकर अक्सर असली और नक़ली की पहचान कैसे करें। अब मुख्यतौर पर देश भर में आधार कार्ड को ही आईडी प्रूफ़ के रुप में इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन क्या आपका आधार असली है। या फिर आप इतने दिनों से नक़ली आधार कार्ड को लेकर ही घूम रहें है।
आधार कार्ड के बिना बैंक अकाउंट नहीं खुल सकता ना ही आप सिम ले सकते है। बल्कि जिस काम में आईडी प्रूफ की जरूरत होती है उसमें सबसे पहले आधार कार्ड ही मांगा जाता है। ऐसे समय में अगर आपके पास आधार कार्ड न हो तो आपके जरूरी काम काम अटक सकते हैं। इससे आपको यह अंदाजा लग गया होगा कि यह 12 अंक का यह यूनिक नंबर आपके लिए कितना महत्वपूर्ण है।
Fake Aadhaar Card के कई मामले सामने आए
इन दिनों कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें आधार नंबर के बजाय नकली 12 डिजिट नंबर को आधार नंबर के तौर पर इस्तेमाल किया गया है। या फिर कोई आपके आधार की नकली कॉपी बनाकर इसका गलत इस्तेमाल करते पाया गया है।
ऐसे में आपका आधार कार्ड असली है या नकली इस बात की जानकारी होना जरूरी है। आपके लिए आधार कार्ड की प्रमाणिकता (Aadhaar Card Verification) की जांच करानाकाफी आवश्यक है।
आधार कार्ड की प्रामाणिकता (Aadhar Card Authenticity) की जांच ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से की जा सकती है।
आप देश में आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी यूआईडीएआई (UIDAI) की वेबसाइट के जरिये बड़े ही आसानी से घर बैठे यह काम फटाफट कर सकते हैं। लेकिन कई लोगों को यह मालूम नहीं होता है कि अपने आधार कार्ड को वेरिफाई (How to Verify Aadhaar Card) कैसे करें।
ऐसे में हम आपको आधार कार्ड वेरिफाई करने का आसान प्रोसेस बताने जा रहे हैं। इन स्टेप्स को फॉलो करके आप मिनटों में अपने आधार कार्ड की प्रामाणिकता की जांच कर सकते हैं।
Aadhaar Card को ऐसे करें वेरिफाई
- आपको सबसे पहले (UIDAI) की ऑफिशियल वेबसाइट uidai.gov.in पर विजिट करना होगा।
- यहां आपको माय आधार (My Aadhaar) सेक्शन में जाकर आधार सर्विसेज (Aadhaar Services) पर क्लिक करना होगा।
- इसमें आपको सबसे ऊपर वेरीफाई एन आधार नंबर (Verify An Aadhaar Number) दिखेगा उसको सेलेक्ट करने पर आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
- इस विंडो पर आपको अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड भरना होगा।
- इस डिटेल को भरने के बाद आपको प्रोसिड एंड वेरिफाई आधार पर क्लिक करना है।
- इसके बाद एक नया विंडो खुलेगा, जिसमें आपके आधार नंबर के साथ EXISTS लिखा होगा। जिसका मतलब है कि यह आधार नंबर असली है।
- इसके साथ ही नीचे आपको आधार वैरिफिकेशन कंप्लीटेड लिखा भी दिख जाएगा। वहीं, आपका नाम, आयु वर्ग, जेंडर, और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भी इस विंडों पर दिखाई देगा।
- अगर आपका आधार नंबर वहीं गलतहै तो इस विंडों पर Error लिखा दिखेगा।