Unemployment : MP में PhD, MBA, इंजिनियर किए युवा भर रहे पटवारी का फ़ॉर्म, 6,755 भर्ती, 12,79,000 आवेदन



भोपाल: देश में कितनी बेरोज़गारी है इस बात से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि मध्यप्रदेश में पटवारी की भर्ती परीक्षा में छह हजार पदों के लिए 12 लाख से ज्यादा लोगों ने आवेदन किया है। हैरान तो आप तब हो जाएँगे जब इन आवेदकों की डिग्री देखेंगे। 


एनडीटीवी के अनुराग द्वारी की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ पटवारी की भर्ती के लिए आवेदन करने वालों की लिस्ट में इंजीनियरिंग, एमबीए और पीएचडी डिग्रीधारी भी शामिल हैं। चुनावी साल है, सो भर्ती हो रही है, लेकिन पांच साल पहले निकली पटवारी भर्ती में शामिल उम्मीदवारों का कहना है कि पिछली भर्ती में निकाले गए सभी 9235 पदों पर नियुक्ति नहीं दी गई।

       

ऐसे में जिन्होंने नौकरी का आवेदन क़िया है उनका कहना है कि सरकार डिग्री के मुताबिक़ भर्तियाँ नहीं कर रही है। उनकी उम्र निकली जा रही है। ऐसे में करें तो क्या करें। उनकों जो भी सरकारी भर्ती मिलती है उनमें अप्लाई कर देतें है। लेकिन सरकार ही नियुक्तियाँ ही नहीं करती है। 


पटवारी के पदों पर निकली 6755 वेकैंसी


मध्यप्रदेश में पांच साल बाद 6755 पटवारी के पदों के लिए वेकैंसी आई है। इसके लिए 12,79,000 आवेदन आ गए हैं। चार लाख से ज्यादा आवेदक वे हैं जो न्यूनतम योग्यता, यानी स्नातक से ज्यादा पढ़े लिखे हैं, पीएचडी पास 1000 , इंजीनियरिंग के 85000, एमबीए के एक लाख,  पीजी के 1,80,000 उम्मीदवारों ने पटवारी के लिए आवेदन किया है।
    

लगातार बढ़ती जा रही है बेरोज़गारी      

साल 2022 में मध्यप्रदेश की आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट के मुताबिक 5.51 लाख बेरोजगार बढ़ गए, 2020 तक रोजगार कार्यालय में 24.72 लाख पंजीकृत बेरोजगार थे, 2021 तक यह तादाद 30.23 लाख हो गई थी।

Next Post Previous Post

विज्ञापन