संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Delhi Liqour Scam : अदालत ने मनीष सिसोदिया को 5 दिनों के लिए सीबीआई हिरासत में भेजा, जानें पूरा मामला

Delhi Liqour Scam :  दिल्ली की एक स्थानीय अदालत ने सोमवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को दिल्ली शराब आबकारी नीति मामले में सीबीआई (केंद्रीय जांच ब्यूरो) की पां…

चित्र


Delhi Liqour Scam :  दिल्ली की एक स्थानीय अदालत ने सोमवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को दिल्ली शराब आबकारी नीति मामले में सीबीआई (केंद्रीय जांच ब्यूरो) की पांच दिनों की हिरासत में भेज दिया।


गिरफ़्तारी के बाद सोमवार को CBI ने मनीष सिसोदिया को कोर्ट में पेश किया। जहां पर CBI ने कोर्ट से पाँच दिन की रिमांड माँगी है। हालाँकि कोर्ट ने अभी फ़ैसला नहीं सुनाया है। कोर्ट थोड़ी देर में इस पर फ़ैसला लेगा। 


कोर्ट में दोनों तरफ की दलीलें पूरी

कोर्ट में दोनों पक्षों की दलीलें पूरी हो गई हैं। हालांकि कोर्ट ने अभी मनीष सिसोदिया की रिमांड पर फैसला सुरक्षित रखा गया है। माना जा रहा है कि कोर्ट थोड़ी देर में फैसला सुनाएगी। 



CBI ने मांगी पांच दिन की रिमांड


CBI ने मनीष सिसोदिया को राउज एवन्यू कोर्ट में पेश किया। सूत्रों के मुताबिक CBI की टीम ने पांच दिन की रिमांड मांगी है। 


ये दी गई दलीलें


- सिसोदिया के तीसरे वकील सिद्धार्थ अग्रवाल ने कहा कि CBI उस फैसले की जांच करनी चाहती है, जो चुनी हुई सरकार की कैबिनेट ने किया था। ऐसा नहीं हो सकता। मैं दिल्ली का वित्त मंत्री हूं। आप टाइमिंग देखिये। वित्त मंत्री को आप तब गिरफ्तार कर रहे हैं, जब उनको बजट पेश करना है। पब्लिक सर्वेंट को गिरफ़्तार करने से पहले सक्षम अथॉरिटी से मंजूरी लेनी चाहिए थी।

- मनीष सिसोदिया के दूसरे वकील ने कहा (मोहित माथुर) एक्साइज पालिसी को लेकर उपराज्‍यपाल से भी चर्चा हुई थी। LG के दिये सुझाव भी पालिसी में डाले गए। जब चर्चा हुई तो षड्यंत्र कहां से हो गया? ये ट्रांसफर्ड सब्जेक्ट था। फिर भी हमने LG की मंजूरी के लिए भेजा।


- मनीष सिसोदिया के वकील ने कहा कि CBI ने जांच में शामिल होने के लिए नोटिस दिया, वो भी तब जब दिल्ली में बजट पेश करने की तैयारी की जा रही थी। उन्होंने CBI से समय मांगा और कल पूछताछ के लिए गए।

- सिसोदिया के वकील ने कहा कि कह रहे हैं जांच में सहयोग नहीं किया, लेकिन जब उन्‍हें बुलाया तब गये। सर्च ऑपरेशन भी किया गया। अब CBI के मुताबिक जवाब नहीं दिया, तो असहयोग हो गया? 19 अगस्त को छापा पड़ा। 7 सितंबर को नोटिस मिला कि फ़ोन दो। 9 सितंबर को फ़ोन दे दिया।


- दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को CBI द्वारा शराब नीति घोटाला मामले में गिरफ्तार करने पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पटना में विरोध प्रदर्शन किया।

-CBI ने अदालत को बताया कि गिरफ्तार किये गए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने दावा किया कि आबकारी नीति मामले में उनकी कोई भूमिका नहीं है, लेकिन जांच से पता चलता है कि उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर फैसला किया। CBI ने अदालत से कहा कि पूछताछ के लिये उसे सिसोदिया की हिरासत की आवश्यकता है।


- मनीष सिसोदिया के वकील ने सुनवाई के दौरान कहा कि जांच के दौरान तीन नोटिस दिए गए, जिसमें से दो पूछताछ में शामिल हुए।लेकिन आरोप लगाया कि वो जवाब नहीं दे रहे हैं। CBI जैसा चाहती है, वैसा जवाब न दो तो CBI रिमांड चाहती है।

- CBI का कहना है पूरा खेल ही होलसेल में 5% कमीशन को 12% में करने का जिसमें से फिर 5% बंटता है। एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 100 करोड़ से बढ़ाकर 500 करोड़ किया। सिसोदिया के।कंप्यूटर से ड्राफ्ट नोट मिला जिससे ये पता चला। 

- दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की 5 दिन की रिमांड मांगते हुए CBI ने कोर्ट में कहा, 'बहुत ही सुनियोजित और गुप्त तरीके से साजिश रची गई।'

-CBI ने मामले की कोर्ट में केस डायरी पेश की है।

- दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश कर दिया गया है। CBI ने कोर्ट में 5 दिन की हिरासत मांगी है। 

- CBI की टीम दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को लेकर राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंची। सिसोदिया इस समय कोर्ट में मौजूद हैं।


- CBI दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को लेकर शराब नीति मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंच गई है। 

- दिल्ली में CBI दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को लेकर शराब नीति मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट के लिए रवाना हुई। 

- देश में पीएम मोदी ने अघोषित आपातकाल लागू किया। दिल्‍ली  पुलिस AAP मुख्यालय के अंदर घुसकर कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले रही है। ये भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में काला दिन है। अब मोदी सरकार इस तरह सरकारी तंत्र के दम पर विरोधियों को कुचलने निकली है।

-एमओएस मीनाक्षी लेखी ने मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर सवाल उठा रहे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर तंज कसते हुए  कहा-  यह सरकारी संस्थाएं हैं और वह सरकारी तौर पर काम करती हैं। जो व्यक्ति IT अधिकारी रह चुका है, उसकी भी जांच होनी चाहिए। सरकारी संस्थाएं सबूत मिलने के बाद कार्रवाई करती हैं। भाजपा के कहने पर काम कर रही होती तो (दिल्ली) चुनाव से पहले उनको गिरफ़्तार किया होता।


सौरभ भारद्वाज का केंद्र पर निशाना

दिल्ली पुलिस की एक टीम आप कार्यालय पहुंची तो कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा करते हुए नारेबाजी की। इस दौरान सौरभ भारद्वाज ने कहा कि केंद्र का रवैया तानाशाही जैसा है। वहीं पुलिस भी दादागिरी कर रही है। 



70 से ज्यादा नेता हिरासत में

प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी के करीब 70 नेताओं को पुलिस ने अब तक हिरासत में लिया है। पार्टी दफ्तर में मौजूद कार्यकर्ता लगातार नारेबाजी कर रहे हैं।


भारी संख्या में पुलिस और सुरक्षा बल तैनात

CBI द्वारा दिल्ली के डिप्टी सीएम की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर भारी संख्या में पुलिस और सुरक्षा बल तैनात हैं।

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

टिप्पणियाँ