Delhi Good News : दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवालों को दी राहत, अब नहीं वसूला जाएगा ये शुल्क
नई दिल्ली: दिल्ली वालों के लिए राहत की ख़बर है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वालों को तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री ने इसे लेकर सोमवार को एक हाई लेवल मीटिंग की। उन्होंने अधिकारियों से दिल्ली के हर घर में साफ पानी पहुंचाना सुनिश्चित करने को कहा। इस बैठक में पानी के सोर्स का जायजा लिया गया। ग्राउंड वाटर रिचार्ज के लिए एसटीपी पर बात हुई।
इसके साथ ही उत्तर और उत्तर पूर्वी दिल्ली के लिए पानी का नया इंटीग्रेटेड प्रोजेक्ट तैयार करने पर भी चर्चा की गयी। बैठक में दिल्ली के हर घर तक पानी का कनेक्शन देने पर भी बात हुई। सीएम ने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता बढ़ाने पर भी जोर दिया। बता दें कि दिल्ली में अनधिकृत कॉलोनियों में नए वाटर कनेक्शन लगाए जाएंगे। वहां कनेक्शन शुल्क नहीं देना होगा।
अरविंद केजरीवाल ने ये कहा
सीएम ने बैठक में पानी की बर्बादी रोकने को भी कहा। उन्होंने कहा कि पानी बर्बाद करना सबसे बड़ा अपराध है। उन्होंने कहा कि पानी की सप्लाई के काम में देरी न की जाए। इस बैठक में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, पर्यावरण मंत्री गोपाल राय, मुख्य सचिव और दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सौरभ भारद्वाज समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।