Air India Flight Emergency Landing : अमेरिका से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के विमान की स्वीडन में इमरजेंसी लैंडिंग, 300 यात्री सवार थे
Air India Emergency Flight Landing : अमेरिका से दिल्ली जा रहे एयर इंडिया के एक विमान को तकनीकी खराबी के चलते स्टॉकहोम एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। लैंडिंग के वक्त फ्लाइट में 300 यात्री सवार थे। सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं। हालांकि किसी तरह का हादसा न हो इसके लिए फायर ब्रिगेड की टीम एयरपोर्ट पर पहले से ही तैनात थी।
नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि तेल रिसाव के बाद इंजन बंद हो गया और बाद में विमान स्टॉकहोम में सुरक्षित उतर गया। अधिकारी ने कहा कि जमीनी निरीक्षण के दौरान दूसरे इंजन के ड्रेन मास्ट से तेल रिसता देखा गया। इससे पहले सोमवार (20 फरवरी) को न्यूयॉर्क से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट को मेडिकल इमरजेंसी की वजह से लंदन डायवर्ट कर दिया गया था।
एयर इंडिया की उड़ान में देरी
इसके साथ ही मुंबई जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट के यात्रियों और एयरलाइन स्टाफ के बीच मंगलवार (21 फरवरी) देर रात दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट के चार घंटे से ज्यादा लेट होने को लेकर तीखी बहस हो गई। दिल्ली-मुंबई फ्लाइट में सवार एक यात्री ने एएनआई को बताया कि फ्लाइट AI-805 को रात 8 बजे के लिए निर्धारित किया गया था, लेकिन तीन बार बदला गया। दोपहर करीब 12.30 बजे फ्लाइट ने उड़ान भरी।