Adani Group Controversy: अडानी विवाद पर कांग्रेस ने खोला मोर्चा, 6 फरवरी को देशव्यापी प्रदर्शन का ऐलान



नई दिल्ली: देश के जाने-माने उद्योगपति गौतम अडानी इन दिनों काफी चर्चा में हैं। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से गौतम अडानी विवादों के घेरे में हैं। अब इस मामले में राजनीति भी शुरू हो गई है। इस मामले को लेकर विपक्ष ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। कांग्रेस ने संसद के बाद अब सड़क पर उतरने पर ऐलान किया है। 


कांग्रेस पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने ऐलान किया कि अडानी ग्रुप के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, "केंद्र सरकार आम लोगों के पैसे का इस्तेमाल अपने करीबी दोस्तों की मदद के लिए कर रही है, जिसका कांग्रेस पार्टी विरोध करती है और अब सोमवार को LIC और SBI दफ्तरों के सामने देशभर के जिलों में आंदोलन किया जाएगा।"

6 फरवरी को सड़क पर उतरेगी कांग्रेस (Congress Will Protest Against Adani Group)

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए वेणुगोपाल ने कहा, "केंद्र की मोदी सरकार आम लोगों के पैसे का उपयोग अपने करीबी दोस्तों का समर्थन करने के लिए कर रही है इसलिए कांग्रेस पार्टी सोमवार (6 फरवरी) को सड़क पर उतरेगी। अडानी ग्रुप को लेकर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद विपक्ष एकजुट होकर केंद्र सरकार के खिलाफ हमलावर है। रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप के शेयर गिरने को विपक्ष ने महाघोटाला बताया है। 


कांग्रेस ने शुरू की सवालों की सीरीज

कांग्रेस पार्टी ने इस मामले में हर रोज तीन सवालों की एक सीरीज शुरू की है। इसे नाम दिया है- 'हम अडानी के हैं कौन?' कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। जयराम रमेश ने अपने ट्वीट में लिखा, "अडानी महामेगा घोटाले पर प्रधानमंत्री की चुप्पी ने हमें 'हम अडानी के हैं कौन' श्रृंखला शुरू करने के लिए मजबूर कर दिया है। हम आज से रोजाना 3 सवाल पीएम से करेंगे।" इसी के साथ उन्होंने अपने तीन सवाल पूछे हैं। इसमें उन्होंने पहला सवाल गौतम अडानी के भाई विनोद अडानी से संबंधित किया। दूसरे सवाल में उन्होंने पूछा कि गौतम अडानी पर ED, सीबीआई और इनकम टैक्स की ओर से क्या कार्रवाई की गई है?

धारावी प्रोजेक्ट वापस लेने की मांग

वहीं हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद महाराष्ट्र कांग्रेस ने भी अडानी ग्रुप से धारावी रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट वापस लेने की मांग की है। महाराष्ट्र के कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने इस मामले में ना सिर्फ एक स्वतंत्र एसआईटी की बनाने की मांग की है, बल्कि इस बात पर भी जोर दिया है कि धारावी पुनर्विकास परियोजना के काम से अडानी ग्रुप को दूर किया जाए। 

Next Post Previous Post

विज्ञापन