World Largest Ganga Vilas Cruise को आज पीएम मोदी वाराणसी में दिखाएंगे हरी झंडी, जानें खास बातें

World Largest Ganga Vilas Cruise
दुनिया का सबसे लंबा गंगा विलास क्रूज़।


वाराणसी: दुनिया के सबसे लंबे गंगा विलास क्रूज़ की आज शुक्रवार से शुरुआत होने जा रही है। इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से करेंगे। पीएम मोदी इस क्रूज़ को आज वाराणसी में हरी झंडी दिखाएंगे।

बताया जा रहाहै कि इस मौके पर केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, अन्य मंत्री और अधिकारी भी मौजूद होंगे।

हली यात्रा में 32 यात्री स्विट्ज़रलैंड से

सर्बानंद सोनोवाल ने बताया कि क्रूज़ की पहली यात्रा में 32 यात्री स्विट्ज़रलैंड से होंगे। ये क्रूज़ वाराणसी, कोलकाता, बांग्लादेश, गुवाहाटी और डिब्रूगढ़ में कई अहम जगहों से होते हुए गुज़रेगा।

उन्होंने कहा, ''यह यात्रा विदेशी पर्यटकों को बेहतरीन अनुभव देगी और भारत और बांग्लादेश की कला, संस्कृति, इतिहास और आध्यात्मिकता में शामिल होने का अवसर देगी।''


51 दिन की होगी यात्रा

गंगा विलास क्रूज़ वाराणसी के रविदास घाट से रवाना होगा और बिहार बंगाल के रास्ते बांग्लादेश के रास्ते होते हुए असम के डिब्रूगढ़ पहुंचेगा। पूरी यात्रा कुल 51 दिनों की होगी।

यह यात्री जहाज़ भारत और बांग्लादेश के 27 रिवर सिस्टम और सात नदियों- गंगा, भागीरथी, मेघना, हुगली, जमुना, पदमा और ब्रह्मपुत्र से होकर गुज़रेगा। इस यात्रा से 50 पर्यटन स्थल आपस में जुड़ेंगे।

आपको बता दें कि ये विशेष जहाज़ कोलकाता के पास एक शिपयार्ड में तैयार किया गया है। माना जा रहा है कि गंगा विलास क्रूज़ की शुरुआत के बाद देश के रिवर क्रूज़ पर्यटन को काफ़ी बढ़ावा मिलेगा।

Next Post Previous Post

विज्ञापन