Vande Bharat Express Train : वेस्ट बंगाल के मालदह में ट्रेन पर फेंके गए पत्थर, 3 पहले ही हुई थी शुरु
तस्वीर/ANI |
कोलकता: वेस्ट बंगाल के हावड़ा से खुलकर बोलपुर, मालदह और बरसोई के रास्ते न्यू जलपाई गुड़ी जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) पर पथराव किया गया है। इस ट्रेन को हाल ही में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाई थी.
बताया जा रहा है कि घटना में वंदे भारत ट्रेन के एक बोगी का विंडो कांच टूट गया है। बता दें कि तीन दिन पहले प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी ने वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी के लिए रवाना किया था।
हाल ही में पीएम मोदी ने दिखाई थी हरी झंडी
पीएम नरेंद्र मोदी ने वंदे भारत एक्स्प्रेस (Vande Bharat Express Train) को हरी झंडी दिखाने की सभी प्रक्रियाएं वर्चुअल तरीके से निभाई थी। इस समारोह में केंद्रीय रेल मंत्री के साथ-साथ भाजपा के कई सीनियर नेता और रेल अधिकारी भी उपस्थित रहे थे। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी समारोह का हिस्सा बनीं थीं। ममता के वहां पहुंचने के बाद भाजपा समर्थकों ने जय श्री राम के नारे भी लगाए थे, जिसे लेकर ममता पूरे समारोह के दौरान नाराज दिखीं।
रेलवे ने जाँच का आदेश दिया
ममता के इस नाराजगी के कारण तृणमूल नेताओं और कार्यकर्ताओं में भी काफी नाराजगी देखने को मिली। हालांकि इस नाराजगी को जगजाहिर नहीं किया गया, पर Vande Bharat Express Train को हरी झंडी दिखाए जाने के बाद पथराव की घटना ने अलग ही इशारा किया है। हालांकि ये पूरी घटना जांच का विषय है और रेलवे ने ट्रेन पर हुई पथराव की जांच का आदेश भी दे दिया है।
इस समय हुई पत्थरबाज़ी
ख़बरों की माने तो ट्रेन पर पत्थरबाजी की घटना तब घटी जब ट्रेन संख्या 22302 वंदे भारत ट्रेन न्यू जलपाई गुड़ी से हावड़ा के लिए रवाना हुई। कटिहार डिवीजन के कुमारगंज रेलवे स्टेशन पर जैसे ही वंदे भारत एक्सप्रेस सोमवार की शाम 5 बजकर 31 मिनट पर पहुंची, अचानक ट्रेन पर उपद्रवियों ने पथराव कर दिया। हालांकि ट्रेन का स्टॉपेज उस स्टेशन पर नहीं था। पथराव के बाद ट्रेन मालदा स्टेशन के तरफ रवाना हो गई।