Today 5 January 2023 Weather Forecast : दिल्ली-हरियाणा समेत इन राज्यों में पारा और गिरेगा, मौसम विभाग का अलर्ट


Today 5 January 2023 Weather Forecast : उत्तर भारत में लगातार ठंड का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों तक लोगों को इस ठंड से राहत की उम्मीद नहीं हैं। साथ ही अगले कुछ दिनों में मौसम का मिजाज और भी ठंडा हो सकता है। 

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली एनसीआर में इस वीकेंड में एक बार फिर शीतलहर चलेगी। जिसके कारण तापमान गिरकर 4 डिग्री सेल्सियस तक सकता है।

पाहड़ों से आ रही कोल्ड वेव

पहाड़ों से चल रही ठढ़ी हवाओं के कारण उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में सर्दी और बढ़ गई है। पिछले कुछ दिनों से कई जगहों पर शीतलहर जैसे हालात हैं। ठंड का आलम यह है कि लोग दिन में भी घर में कैद रहने को मजबूर हैं। गलन भरी भीषण ठंड के साथ घने कोहरे ने भी जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। हड्डियों तक को कंपा देने वाली ठंड से बुधवार को लोग घरों के भीतर भी ठिठुरते रहे। अधिकतर जगहों पर लोगों कोो धूप का दिन भर इंतजार रहा।

कोल्ड-डे कंडीशन अभी जारी रहेगा

अगले तीन से चार दिनों के दौरान मैदानी इलाकों के अधिकांश हिस्सों में घने कोहरे, शीतलहर और कोल्ड-डे कंडीशन रहने के आसार हैं। मौसम विभाग ने कई जगहों के लिए रेड और ऑरेंड अलर्ट जारी किया है। यानी मौसम का मिजाज अभी और खराब हो सकता है।

इन राज्यों में प्रचंड ठंड का प्रकोप

दिल्ली-एनसीआर समेत जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड समेत कई इलाकों में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है। जिससे लोगों का हाल बेहाल है। ऊपर धुंध और कहरे ने भी लोगों को मुसिबत में डाल रखा है। धुंध और कोहरे की वजह से कई जगहों पर सुबह के समय विजिबिलिटी शून्य तक पहुंच जा रही है। जिससे आम जन-जीवन के साथ-साथ यातायात काफी प्रभावित हो रहा है। कोहरे की मार सबसे ज्यादा लंबी दूरी की ट्रेनों पर भी पड़ रही है। ट्रेनें भी लेट हो रही है तो हर दिन कई ट्रेनें रद्द भी हो रही है। इससे मुसाफिरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

पहाड़ों पर बर्फबारी से बढ़ी मुश्किलें

इन सबके बीच एकबार फिर से गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ों पर बर्फबारी (Snowfall) के साथ बारिश की संभावना जतायी जा रही है। वहीं पहाड़ी इलाकों में पहले से ही कई जगहों पर तापमान का पारा गिरकर शून्य से नीचे यानी माइनस में पहुंच चुका है। पानी जम चुका है। जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।


Next Post Previous Post

विज्ञापन