मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह की आने वाली फिल्म Chhatriwali का ट्रेलर रिलीज हो गया है। रकुल प्रीत सिंह फिल्म ‘Chhatriwali’ के जरिए सेक्स एजुकेशन के मुद्दे पर चर्चा करती हुई नजर आने वाली हैं।
‘Chhatriwali’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। तेजस विजय देवस्कर के निर्देशन में बनीं ‘Chhatriwali’ फिल्म में रकुल एक कंडोम टेस्टर के रोल में हैं।
बताया जा रहा है कि फिल्म Chhatriwali में रकुल एक ऐसी लड़की की भूमिका में नजर आएंगी जिसे बेरोजगारी के कारण आखिर में कंडोम टेस्टर की नौकरी करनी पड़ती है।
इस दिन रिलीज़ होगी फ़िल्म
तेजस प्रभा विजय देवस्कर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘Chhatriwali’ इसी साल 20 जनवरी को जी5 पर स्ट्रीम की जाएगी। फिल्म में रकुल के साथ सुमित व्यास ,सतीश कौशिक, डौली आहलूवालिया और राजेश तायलांग जैसे सितारे भी अहम भूमिकाएं निभाएंगे।
टिप्पणियाँ