Punjab News: गैर-हाजिऱ अधिकारियों के विरुद्ध सख़्त अनुशासनीय कार्यवाही के निर्देश


चंडीगढ़पंजाब के वित्त, आबकारी और कराधान मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने अलग-अलग डिस्टिलरियों और बोटलिंग प्लांटों पर तैनात आबकारी और कराधान अधिकारियों (ई.टी.ओज) और आबकारी इंस्पेक्टरों की हाजिऱी की आबकारी विभाग की ई-सरवेलैंस प्रणाली के द्वारा औचक निरीक्षण किया।


वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा, जोकि आबकारी और कराधान भवन में आबकारी एनफोर्समैंट अधिकारियों के लिए आधिकारित जैकेट लॉन्च करने के लिए पहुँचे हुए थे, ने डिस्टिलरियों, ब्रअरीज़ और बोटलिंग प्लांटों की निर्माण ईकाइयों की सीसीटीवी कैमरों के द्वारा की जा रही ई-निगरानी का जायज़ा लेने के लिए मुख्य कार्यालय, मोहाली में चलाए जा रहे कंट्रोल रूम का दौरा किया। इस मौके पर उन्होंने इन ईकाइयों में तैनात आबकारी इंस्पेक्टरों और आबकारी अधिकारियों की हाजिऱी भी चैक की और गैर-हाजिऱ अधिकारियों के विरुद्ध सख़्त अनुशासनीय कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार किसी भी सरकारी अधिकारी या कर्मचारी द्वारा अपनी ड्यूटी के दौरान इस्तेमाल की गई किसी किस्म की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं करेगी।  


इससे पहले आबकारी विभाग के अधिकारियों की लम्बे समय से लटकती आ रही माँग को पूरा करते हुए स. हरपाल सिंह चीमा ने आबकारी इंस्पेक्टरों, आबकारी आधिकारियों समेत इसके अतिरिक्त आबकारी अधिकारियों के लिए आधिकारित जैकेट्स को लॉन्च किया। इन हाफ़ जैकेट्स पर आबकारी विभाग के साथ-साथ पंजाब सरकार का लोगो भी है और रात के समय पर नाके और छापेमारी के दौरान सुरक्षा को मुख्य रखते हुए चमकदार पट्टियाँ लगाई गई हैं। एनफोर्समैंट गतिविधियों से सम्बन्धित आबकारी विभाग के अधिकारी लम्बे समय से ऐसी आधिकारित जैकेट्स या पहनावे की माँग कर रहे थे।  


इस मौके पर आबकारी और कराधान मंत्री ने कहा कि आबकारी विभाग के अधिकारियों को पिछले लम्बे समय से किसी आधिकारित पहनावे की अनुपस्थिति के कारण एनफोर्समैंट से सम्बन्धित कार्यवाहियों के दौरान उनकी अलग पहचान की कमी का सामना करना पड़ता था। उन्होंने कहा कि इस कारण ऐसी गतिविधियों को अंजाम देने के मौके पर कई कठिनाईयाँ पेश आ रही थीं। उन्होंने आबकारी इंस्पेक्टरों समेत सभी अधिकारियों को हिदायत की कि वह अब से नाकों और छापे मारने के दौरान यह हाफ़ जैकेट ज़रूर पहनेंगे।  


वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने इस मौके पर जहाँ पंजाब सरकार की आबकारी आमदन को सुरक्षित करने की प्रतिबद्धता को दोहराया, वहीं शराब की तस्करी और अवैध शराब निकालने के खतरे पर रोक लगाने के लिए आबकारी अमले के प्रयासों को और मज़बूत करने की बात कही।

Next Post Previous Post

विज्ञापन