Punjab News: 83वां दो दिवसीय अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन का आयोजन

Kultar Singh Sandhwa
83वां दो दिवसीय अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन का आयोजन


जयपुर/ चंडीगढ़:   पंजाब विधान सभा के स्पीकर सरदार कुलतार सिंह संधवां ने 83वां दो दिवसीय अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन (स्पीकर/डिप्टी स्पीकर/चेयरमैन) में भाग लेते हुए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा में हिस्सा लिया। यह कॉन्फ्रेंस लोक सभा के स्पीकर ओम बिरला की अध्यक्षता अधीन जयपुर में हो रही है, जिसका उद्घाटन उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ द्वारा किया गया था।  

इस कॉन्फ्रेंस में विधायी/संसदीय समितियों के महत्व के विषय पर बोलते हुए सरदार संधवां ने कहा कि हमें विधायी समितियों को और मज़बूत करना चाहिए, जिससे लोक हित में देश के विकास का रास्ता साफ हो और सरकार के अंग कार्यपालिका को विधानपालिका के प्रति और अधिक जवाबदेह बनाया जा सके।  

उन्होंने लोगों के सामने आने वाले विभिन्न मुद्दों पर विचार-चर्चा के महत्व पर ज़ोर देते हुए कहा कि विधायी/ संसदीय समितियों को और अधिक शक्तिशाली बनाने के साथ ही विधायी संस्थाएँ मज़बूत होंगी, जिससे भारतीय लोकतंत्र और अधिक मज़बूत होगा।

विधायी समितियों को और मज़बूत बनाने के सुझाव का राज्य सभा के डिप्टी चेयरमैन हरिवंश ने समर्थन करते हुए प्रशंसा की।

Next Post Previous Post

विज्ञापन