Punjab News: वन विभाग में भर्ती किए 46 क्लर्कों को नियुक्ति पत्र सौंपे

Punjab Job
वन विभाग में भर्ती किए 46 क्लर्कों को नियुक्ति पत्र सौंपे।


चंडीगढ़: पंजाब के वन एवं वन्य जीव और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री लाल चंद कटारूचक्क ने कहा कि भगवंत मान के नेतृत्व अधीन पंजाब सरकार ने सत्ता में आने के बाद 21,000 से अधिक नौजवानों को सरकारी नौकरियाँ दी हैं और पहली बार इतने कम समय में किसी राज्य सरकार ने इतने बड़े स्तर पर भर्ती की है। उन्होंने कहा कि यह भर्ती केवल 9 महीनों के समय में की गई है।  


आज वन भवन मोहाली में 46 क्लर्कों को नियुक्ति पत्र देने के अवसर पर अपने संबोधन में श्री कटारूचक्क ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार द्वारा व्यापक स्तर पर शुरू की गई भर्ती मुहिम सरकार के नौजवानों के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाती है, इतने कम समय में नौजवानों के लिए सरकारी नौकरियों के दरवाज़े खोले गए हैं।  


पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया का जि़क्र करते हुए कटारूचक्क ने कहा कि नौजवानों को नौकरी सिफऱ् और सिफऱ् मेरिट के आधार पर दी गई है, क्योंकि नौकरी हासिल करना योग्य नौजवान का अधिकार होता है। इस मामले में न किसी की सिफ़ारिश मानी गई है और अन्य न ही किसी की सिफ़ारिश चलने दी गई है।


भर्ती हुए नए क्लर्कों को अपनी जि़म्मेदारी ईमानदारी, मेहनत और लगन के साथ निभाने के लिए प्रेरित करते हुए कटारूचक्क ने कहा कि मान सरकार भ्रष्टाचार को जड़ से ख़त्म करने के लिए प्रतिबद्ध है और इस सम्बन्ध में कानून के मुताबिक सख़्त कार्यवाही की जा रही हैै, जिससे इसके साथ बाकियों को भी सबक मिल सके। नए भर्ती होने वाले क्लर्कों को उनके आने वाले भविष्य के लिए शुभकामनाएँ देते हुए उन्होंने कर्मचारियों को ईमानदारी की बेहतर मिसाल बनने के लिए भी प्रेरित किया।  


Next Post Previous Post

विज्ञापन