Omicron Sub-Variant BF.7 In India: कई देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच भारत में हवाई यात्रियों पर खास नजर रखी जा रही है. इन यात्रियों के कोरोना टेस्ट भी किए जा रहे हैं जिनके नतीजों से पता चला है कि संक्रमित मिले ज्यादातर यात्रियों में कोरोना के वेरिएंट Omicron का सब-वेरिएंट BF.7 पाया गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ये जानकारी दी है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार को बताया कि आज तक 15 लाख से अधिक हवाई यात्रियों की कोविड-19 के लिए जांच हुई है. जिनमें से 200 से अधिक यात्रियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया. जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए उनके नमूने बताते हैं कि कई यात्रियों में BF.7 वेरिएंट पाया गया है. हमारे टीके इस वेरिएंट के खिलाफ प्रभावी हैं.
देश में 171 नए मामले सामने आए
भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 171 नए मामले आए, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 2,342 हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,46,80,386 पर पहुंच गई है, जबकि मृतक संख्या 5,30,722 पर बनी हुई है.
अब तक वैक्सीन की 220.15 करोड़ खुराक दी
देश में संक्रमण को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,41,47,322 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में कोविड-19 वैक्सीन की अब तक 220.15 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं.
टिप्पणियाँ