NID DAT Admit Card 2023: डिजाइन एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

NID DAT Admit Card 2023: एनआइडी में डिजाइन कोर्सेस में दाखिले के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के लिए अलर्ट। देश भर के विभिन्न राष्ट्रीय डिजाइन संस्थानों (NIDs) में संचालित होने वाले विभिन्न स्नातक और पीजी लेवल के डिजाइनिंग कोर्सेस में इस साल दाखिले के लिए ...

Photo of author

कावेरी

Published

NID DAT Admit Card 2023: एनआइडी में डिजाइन कोर्सेस में दाखिले के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के लिए अलर्ट। देश भर के विभिन्न राष्ट्रीय डिजाइन संस्थानों (NIDs) में संचालित होने वाले विभिन्न स्नातक और पीजी लेवल के डिजाइनिंग कोर्सेस में इस साल दाखिले के लिए उम्मीदवारों के चयन हेतु आयोजित किए जाने वाले डिजाइन एप्टीट्यूड टेस्ट (डीएटी) में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र आज यानि सोमवार, 2 जनवरी 2023 से डाउनलोड किए जा सकते हैं। 


एनआइडी ने एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। डीएटी के आयोजन कर रहे एनआइडी द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक प्रवेश परीक्षा पंजीकरण किए उम्मीदवार अपने एनआइडी डीएटी एडमिट कार्ड 2023 को शाम 4 बजे से डाउनलोड कर सकेंगे।



ऐसे में जिन उम्मीदवार एनआइडी के डिजाइन एप्टीट्यूड के लिए आवेदन किया है उन्हें अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए इस प्रवेश परीक्षा के आधिकारिक पोर्टल, admissions.nid.edu पर विजिट करना होगा। इसके होम पेज पर ही दिए गए लॉग-इन के लिंक पर क्लिक करना होगा, फिर नये पेज पर उम्मीदवार अपने पंजीकृत विवरणों (ईमेल, जन्म-तिथि व पासवर्ड) के माध्यम से लॉग-इन करना होगा। इस प्रकार लॉग-इन के बाद उम्मीदवार अपना एनआइडी डीएटी प्रिलिम्स एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड कर सकेंगे।

 डिजाइन एप्टीट्यूड टेस्ट प्रिलिम्स 8 जनवरी को

दूसरी तरफ, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन द्वारा बी.डिजाइन और एम.डिजाइन कोर्सेस में एडमिशन के लिए आयोजित किए जाने वाले डिजाइन एप्टीट्यूड टेस्ट के आयोजन की तिथि भी घोषित कर दी है। इंस्टीट्यूट के अपडेट के मुताबिक डीएटी का पहला चरण यानि प्रिलिम्स एग्जाम 8 जनवरी 2023 को आयोजित किया जाएगा।

लेखक के बारे में
कावेरी
कावेरी "द न्यूज़ रिपेयर" की एक समर्पित और खोजी पत्रकार हैं, जो जमीनी हकीकत को सामने लाने के लिए जानी जाती हैं। उनकी लेखनी में सामाजिक सरोकार, जनहित और निष्पक्ष रिपोर्टिंग की झलक मिलती है। कावेरी का उद्देश्य है—सच्ची खबरों के ज़रिए समाज में बदलाव लाना और उन आवाज़ों को मंच देना जो अक्सर अनसुनी रह जाती हैं। पत्रकारिता में उनकी पैनी नजर और निष्पक्ष दृष्टिकोण "द न्यूज़ रिपेयर" को विश्वसनीयता की नई ऊँचाइयों तक ले जा रहे हैं।

और भी ख़बरें पढ़ें

अन्य ख़बरें

Leave a Comment