संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

MP News: छिंदवाड़ा में यूपी MLA के गनर की लूटी कार्बाइन से वारदात, आरोपी फ़ौजी ने ज्वेलर्स शॉप में की थी फायरिंग

छिंदवाड़ा : एमपी के छिंदवाड़ा में ज्वेलर्स शॉप में दिनदहाड़े कार्बाइन से फायरिंग कर लूट की कोशिश मामले का कनेक्शन यूपी से जुड़ रहा है। वारदात में आरोपी फ़ौजी संदीप याद…

चित्र

छिंदवाड़ा: एमपी के छिंदवाड़ा में ज्वेलर्स शॉप में दिनदहाड़े कार्बाइन से फायरिंग कर लूट की कोशिश मामले का कनेक्शन यूपी से जुड़ रहा है।

वारदात में आरोपी फ़ौजी संदीप यादव ने जिस कार्बाइन का इस्तेमाल किया, वह उसका नंबर यूपी के बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी के विधायक भतीजे के गनर की गन से मेल खा रहा है। इसका खुलासा जबलपुर से छिंदवाड़ा जांच के लिए पहुंची एटीएस टीम की पड़ताल के बाद हुआ है। 

बताया गया कि सपा विधायक शोएब अंसारी के गनर राकेश श्रीवास की श्रमजीवी एक्सप्रेस में हत्या हुई थी और उसकी गन लूट ली गई थी। 

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में आर्मी के जवान द्वारा ज्वेलर्स शॉप में की गई लूट की कोशिश में बड़ा खुलासा हुआ हैं। आरोपी संदीप यादव ने दुकान संचालक पर जिस कार्बाइन से गोलियां दागी, उसका कनेक्शन यूपी में विधायक के गनर की हत्या से जुड़ रहा है। ATS की टीम द्वारा की गई जांच के बाद पता चला कि आरोपी से बरामद कार्बाइन का नंबर वही है, जो श्रमजीवी एक्सप्रेस में गनर राकेश चौधरी के हत्या कर लूटी गई थी। राकेश सपा विधायक शोएब अंसारी का अंगरक्षक रहा।

विधायक शोएब अंसारी, बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी का भतीजा है। अक्टूबर 2022 में चलती ट्रेन में हुई सनसनीखेज वारदात के बाद सुलतानपुर पुलिस को आरोपी की तलाश थी। यूपी पुलिस, RPF और GRP की टीम भी छिंदवाड़ा पहुंची है। 

आपको बता दे कि छिंदवाड़ा में सराफा व्यवसायी की दुकान में वारदात करने वाला आरोपी संदीप फ़ौज में लांस नायक है। कुछ समय पहले मेरठ से उसका जम्मू तबादला हुआ था। जहां ड्यूटी से भागकर अपने गांव आ गया था। एक प्राइवेट बैंक से संदीप ने लोन भी ले रखा है। इसी वजह से उसने इस घटना को भी अंजाम देने की कोशिश की। शक है। पुलिस का कहना है कि आरोपी से और भी पूछताछ की जाएगी, कई और खुलासे हो सकते है।

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

टिप्पणियाँ