संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

India vs SriLanka 3rd T20: भारत के वो पाँच खिलाड़ी जिन्होंने श्रीलंका को नाको चने चबा दिए, ये वो सीरीज़ के हीरो

सूर्याकुमार यादव। तस्वीर/BCCI नई दिल्ली :  India vs SriLanka 3rd T20: भारत और श्रीलंका के बीच खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज़ को भारत ने 2-1 से अपने नाम किया। हार्दिक पंड्य…

चित्र

Suryakumar Yadav
सूर्याकुमार यादव। तस्वीर/BCCI


नई दिल्ली :  India vs SriLanka 3rd T20: भारत और श्रीलंका के बीच खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज़ को भारत ने 2-1 से अपने नाम किया। हार्दिक पंड्या की अगुवाई में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। राजकोट में शनिवार को खेले गए सीरीज के तीसरे एवं निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया ने 91 रनों से बड़ी जीत हासिल की। 


हालाँकि भारत ने दूसरा टी20 श्रीलंका से हारा था। लेकिन उसके बाद भारत ने वापसी करते हुए सीरीज़ पर क़ब्ज़ा जमा लिया। भारत ने सीरीज़ का पहला मुक़ाबला 2 रनों से जीता था, वहीं दूसरे मैच में श्रीलंका ने 16 रनों से हराया था।  


भारतीय टीम अब युवाओं के भरोसे है। कई बड़े खिलाड़ियों को दरकिनार कर भारतीय टीम में युवाओं को टीम में शामिल किया। जिसके बाद कहा जा सकता है कि भारत की युवा टीम का भविष्य अब सुनहरे आते में आने वाला है। हालाँकि दूसरे टी20 मुक़ाबले में लगा की भारत के पास थोड़े अनुभवी खिलाड़ियों की अभी ज़रूरत हैं। लेकिन तीसरे मुक़ाबले जिस तरह टीम इंडिया ने जीता है उससे लग रहा है अब भारत के युवा गेंदबाज़ भी जौहर दिखा रहे हैं।


भारत की इस पूरी सीरीज़ में कई हीरो रहे। आइये आपपको बताते है कि भारत की श्रीलंका के ख़िलाफ़ खेली गई इस सीरीज़ में कौन-कौन से ऐसे प्लेयर थे जिन्होंने भारत को इस सीरीज़ की जीत का स्वाद चखाया।


ये है वो पाँच खिलाड़ी जो भारत के जीत के बने हीरो


1. ऑलराउंडर अक्षर पटेल

बाएं हाथ के स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने रवींद्र जडेजा की कमी नहीं खलने दी है। तीन मैचों की इस टी20 सीरीज में अक्षर पटेल ने 117 रन बनाए और 3 विकेट झटके। दूसरे टी20 मुकाबले में अक्षर पटेल ने जो धमाकेदार बैटिंग की, वह फैन्स के जेहन में काफी दिनों तक रहेगी। ऑलराउंड प्रदर्शन के चलते अक्षर पटेल को प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया।



2. मिलडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव


दुनिया के नंबर-1 टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का शानदार फॉर्म इस सीरीज में भी जारी रहा। सूर्या ने तीन मैचों में 85 की औसत और 175।2 5 की स्ट्राइक रेट से 170 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और एक अर्धशतक निकला। देखा जाए तो सूर्या ने इस सीरीज में 12 छ्क्के और 11 चौके लगाए और वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।


3. भारतके सबसे तेज़ गेंदबाज उमरान मलिक


तेज गेंदबाज उमरान मलिक के लिए यह सीरीज काफी शानदार रहा। उमरान मलिक ने तीन मैचों में महज 15.14 के एवरेज से सात विकेट चटकाए। इस दौरान उमरान मलिक ने अपने पेस और बाउंस से श्रीलंकाई खिलाड़ियों को खूब परेशान किया। उमरान मलिक इस टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।


4. गेंदबाज़ शिवम मावी


तेज गेंदबाज शिवम मावी ने इस सीरीज के जरिए ही अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया। मुंबई में खेले गए पहले मुकाबले में शिवम मावी ने चार विकेट चटकाकर ड्रीम डेब्यू किया था। हालांकि शिवम मावी अगले दो मैचों में विकेट नहीं ले पाए। मावी बल्ले से भी योगदान देने में सक्षम हैं। दूसरे टी20 मैच में उन्होंने कुछ शानदार शॉट्स लगाकर इस बात को साबित किया।



5. कप्तान हार्दिक पंड्या


कप्तान हार्दिक ने तीन विकेट लेने के अलावा बल्ले से महज 45 रन ही बनाए, लेकिन उनकी कप्तानी शानदार रही और कुछ रोचक फैसले देखने को मिले। उदाहरण के लिए सीरीज के पहले टी20 मुकाबले में उन्होंने अक्षर पटेल से आखिरी ओवर करवाया, वहीं तीसरे टी20 में टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। हार्दिक की कप्तानी में यह लगातार तीसरी टी20 सीरीज जीत रही। हार्दिक ने आयरलैंड और न्यूजीलैंड दौरे पर भी टीम को जीत दिलाई थी।


इन खिलाड़ियों के अलावा दीपक हुड्डा ने भी पहले मुक़ाबले मैच जीतने वाली पारी खेली। 



आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

टिप्पणियाँ