भूवनेश्वर: हॉकी वर्ल्ड कप 2022 में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया मुकाबला 0-0 की बराबरी पर रहा। बिरसा मुंडा स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच हॉकी वर्ल्ड कप का रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। भारत ने इस मुकाबले में लगातार अटैकिंग खेल खेला। भारत की ओर से मनदीप ने कई गोल के चांस क्रिएट किए लेकिन गोल में तब्दील नहीं कर पाए।
दोनों टीमों को मिले एक एक पॉइंट
बिरसा मुंडा इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया भारत और इंग्लैंड का मुकाबला ड्रॉ रहा। अगर इस मैच को कोई एक टीम जीती थी तो उसे 3 पॉइंट मिलते। लेकिन दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने भरपूर प्रयास किया लेकिन कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई इस वजह से दोनों टीमों को पॉइंट्स टेबल में 11 11 अंक शेयर करना पड़ेगा।
आखिरी 20 सेकंड में धमकी भारत की सांसे
मुकाबला बराबरी पर चल रहा था लेकिन आखिरी 3 मिनट में भारत के जर्मनसिंह को ग्रीन कार्ड मिल गया। भारत और आखरी फूलों में एकदम खिलाड़ी के साथ मैदान में था। और आखिरी 20 सेकंड में भारत के लिए सासे थमा देने वाला पल आया। आखिरी पलो में भारत ने पेन्लटी कॉर्नर दे दिया। हालांकि भारत के डिफेंस ने शानदार खेल दिखाया और मैच ड्रॉ पर रोक दिया।
टिप्पणियाँ