Hisar News: डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने नए साल पर हिसार को दिए दो और बड़े प्रोजेक्ट्स के तोहफे*


चंडीगढ़: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला हिसार जिले को बैक-टू-बैक नए साल के दो और बड़े प्रोजेक्ट्स के तोहफे देने जा रहे हैं। इन दोनों प्रोजेक्ट्स पर करीब 80 करोड़ रूपये खर्च होंगे। अभी कुछ दिन पहले ही जहां तलवंडी राणा से मिर्जापुर रोड का बाईपास मंजूर करवाया था, वहीं हिसार शहर के लिए पीडब्ल्यूडी (बीएंडआर) विभाग का एक फाइव स्टार आलीशान रेस्ट हाऊस और विभाग का छह मंजिला ऑफिस भी मंजूर करवाने में सफल हुए हैं। यह विभागीय ऑफिस चंडीगढ़ के निर्माण सदन की तर्ज पर अत्याधुनिक सुविधा से लैस होगा।

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला इससे पहले, पिछले साल हिसार शहर के लिए लगभग 723 करोड़ की लागत से बनने वाले एलिवेटेड रोड बनाने के प्रोसेस को भी मंजूर करवा चुके हैं जो कि लोगों को शहर के जाम से मुक्ति दिलाने में अहम साबित होगा। शहर के बीचों-बीच दिल्ली-हिसार-सिरसा रोड पर लोक निर्माण विभाग द्वारा करीब 8.5 किलोमीटर लंबा एलिवेटिड रोड बनाया जाएगा। यह रोड सिरसा चुंगी से लेकर जिंदल फैक्ट्री के पास फ्लाइओवर तक बनेगा। रास्ते में आने वाले सेक्टर-14, बस स्टैंड, नागोरी गेट, पुलिस लाइन एरिया, अर्बन एस्टेट, डाबड़ा चौक, मॉडल टाउन, सेक्टर 9-11 क्षेत्र में लोगों को वाहनों के जाम से निजात मिलेगी। इस एलिवेटिड रोड की डीपीआर तैयार हो चुकी है और उपमुख्यमंत्री ने इस काम को जल्द से जल्द आरम्भ करने के निर्देश दिए हुए हैं। 

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने इस साल के शुरुआत में हिसार के गांव तलवंडी राणा से मिर्जापुर रोड तक फोरलेन बाईपास को मंजूर किया था और 153 करोड़ रूपये जारी भी किए जा चुके हैँ। जिन किसानों की जमीन इस बाईपास के लिए अधिग्रहित की गई है, उनको इस जमीन की राशि मिलने का रास्ता खुल गया है। 

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला द्वारा हिसार शहर को विकसित करने और सौंदर्यकरण करने की दिशा में करवाए जा रहे प्रयासों को उस समय पंख लग गए जब उन्होंने नए साल 2023 के आगमन पर हिसार शहर में एक फाईव-स्टार आलीशान रेस्ट हाऊस और विभाग के छह मंजिला ऑफिस की भी प्रशासनिक मंजूरी तुरंत दिलवा दी। इनमें रेस्ट हाउस पर 60 करोड़ और निर्माण सदन पर 19 करोड़ रूपये से अधिक खर्च होंगे। दुष्यंत चौटाला ने इनका जल्द से जल्द निर्माण करने के निर्देश दिए हैं।

पांच मंजिला यह नया रेस्ट हाऊस वर्तमान रेस्ट हाउस की 7.47 एकड़ भूमि में से 2.09 एकड़ में बनाया जाना प्रस्तावित है। इस रेस्ट हाउस में कुल करीब चार दर्जन कमरे बनाए जाएंगे। इसमें जहां सीएम स्यूट, वीआईपी स्यूट के अलावा ऑफिसर्स-रूम होंगे वहीं दुकानें बनाने का भी प्रावधान किया जाएगा। इस रेस्ट हाउस में ठहरने वाले लोगों को शॉपिंग-मॉल जैसा अहसास होगा, क्योंकि सामान की खरीददारी के लिए यहां आधुनिक चीजों वाली दुकानें होंगी। यही नहीं रेस्ट हाउस में रुकने वाले मेहमान अपने स्वास्थ्य को फिट करने के लिए जिम एंड योगा का भी अभ्यास कर सकेंगे। लगभग 300 आदमियों की क्षमता के एक मल्टीपर्पज-हॉल को भी बनाया जाएगा जिसमें कार्यक्रमों के आयोजन में सुविधा होगी। इस भवन में आधुनिक सुविधाओं से युक्त 100 व्यक्तियों की क्षमता वाला कॉन्फ्रेंस-रूम भी होगा जहां मीटिंग भी हो सकेंगी। महिलाओं, पुरुषों और दिव्यांगों के लिए अलग-अलग टॉयलेट बनाए जाएंगे। वीआईपी और सामान्य जन के लिए लिफ्ट भी लगाई जाएंगी। 

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने हिसार शहर में पीडब्ल्यूडी (बीएंडआर) विभाग का एक खूबसूरत विभागीय ऑफिस बनाने के लिए प्रशासनिक स्वीकृति दिलवा दी है। छह मंजिला यह भवन चंडीगढ़ के निर्माण सदन की तर्ज पर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। यह भवन पीडब्ल्यूडी (बीएंडआर) विभाग के पुराने ऑफिस के स्थान पर निर्मित किया जाएगा जिसमें 70 कमरे बनाए जाएंगे। भवन पर करीब 19 करोड़ रूपये की लागत आने का अनुमान है। इसमें विभाग की सिविल, मकेनिकल, इलेक्ट्रिक्ल, हॉर्टिकल्चर, इंजीनियरिंग विंग के अलग -अलग ब्लॉक बनाए जाएंगे। यही नहीं जेई से लेकर एसडीओ, एक्शईएन और एसई एवं आला अधिकारियों के बैठने के लिए अलग-अलग कार्यालय होंगे।
Next Post Previous Post

विज्ञापन