Highway पर लड़की ने ‘दिलकश अदाओं’ में बनाई Video, ट्रैफिक पुलिस ने थमाया 17,000 का चालान

गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबाद में एक लड़की को एलिवेटिड हाईवे पर कार रोककर दिलकश अदाएं बिखरते हुए रील्स (Reels) बनाना भारी पड़ गया। social media पर video viral होने के बाद गाजियाबाद पुलिस ने 17000 रुपये का चालान काटा है। पुलिस ने बताया कि यातायात नियमों का उल्लंघन हुआ है।


Viral Video पुलिस के पास

दरअसल रविवार को सोशल मीडिया पर एक video viral हुआ। वीडियो में एक युवती लाल रंग की कार के साथ खड़ी दिखाई दी। इतना ही नहीं, लड़की फिल्मी गाने पर अदाएं दिखाते हुए रील्स बना रही है। यह वीडियो वायरल होते हुए गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस तक पहुंच गया। जांच में सामने आया कि वीडियो गाजियाबाद के एलिवेटिड हाईवे का है।


 Video आने के एक घंटे के भीतर हुई कार्रवाई


गाजियाबाद के एडीसीपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा ने बताया कि यातायात नियमों के उल्लंघन के तहत गाड़ी का चालान किया गया है। मोटर व्हीकल एक्ट में कार्रवाई की गई है। साथ ही एलिवेटिड हाईवे पर गाड़ी रोककर वीडियो बनाना अपराध है। बताया गया है कि वीडियो वायरल होने के एक घंटे ही यह कार्रवाई की गई है।


बुलट पर बीयर पीते ‌Video भी आया था


कुछ दिन पहले ही पुलिस ने गाजियाबाद के एक हाईवे पर बुलट बाइक चलाते समय बीयर पीने का video viral होने के बाद भी कार्रवाई की थी।


Next Post Previous Post

विज्ञापन