Haryana Roadways Helpline Number: हरियाणा में अब एक कॉल से मिलेगी बस की पूरी जानकारी, ये है नया हेल्पलाइन नंबर

Haryana Roadways Helpline Numbe
हरियाणा रोडवेज़ सिरसा बस स्टैंड।


Haryana Roadways Helpline Number: हरियाणा में यात्रियों के सुविधाओं के लिए हरियाणा परिवहन विभाग ने नई पहल शुरु की है। जिससे लाखों यात्रियों को समय की बचत के साथ सारी जानकारी मिलेगी। दअसल अब हरियाणा रोडवेज की तरफ से एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है जिसके जरिए रोडवेज से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी पा सकते हैं।


पहले यात्रियों को बस से संबंधित कोई भी जानकारी लेने के लिए सीधी बस स्टैंड जाना पड़ता था परंतु अब ऐसा नहीं है हरियाणा रोडवेज ने अपने टोल फ्री नंबर जारी कर दिए हैं जो कि इस प्रकार है.


ये है हेल्पलाइन नंबर


परिवहन विभाग ने जो नंबर जारी किया है वो है 01262276000 । इस नंबर पर कॉल करके कोई भी यात्री किसी भी बस स्टैंड की बसों की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकता है.



पहले जो टोल फ्री नंबर था वह नंबर यात्रियों के फोन करने पर बिजी आता था या फिर स्विच ऑफ आता था. यात्रियों ने परेशान होकर इसकी शिकायत हरियाणा रोडवेज विभाग को दी. उस पर कार्रवाई करते हुए हरियाणा रोडवेज विभाग ने नया टोल फ्री नंबर जारी कर दिया है. जो कि हमने आपको बता दिया है और इस प्रकार है.

 

0126227600 आप इस नंबर पर कॉल करके किसी भी बस स्टैंड से बस की जानकारी ले सकते हैं. और जो पुराना नंबर था जिस पर लोग शिकायत कर रहे थे वह नंबर यह है 1262276641.


10 अंकों का टोल फ्री नंबर भी जल्दी जारी होगा


रोडवेज विभाग की ओर से 10 अंको का टोल फ्री नंबर भी जारी करने की कोशिश में है. और वह भी कुछ ही महीनों में जारी कर दिया जाएगा जिससे यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी. टिकट से लेकर रूटों की जानकारी सही से प्राप्त हो सकेंगे.

बस यात्रियों को मिलेगी भरपूर सुविधा


रोहतक रोडवेज के जीएम भारत भूषण ने कहा कि पूरे बस स्टैंड पर एक ही टोल फ्री नंबर होता है जोकि लोगों द्वारा पूछताछ के दौरान बिजी आता है. अब रोडवेज विभाग ने 11 नंबर का एक और टोल फ्री नंबर जारी कर दिया है. जिससे लोगों को टाइम पर सही जानकारी मिल पाएगी. और लोगों को भरपुर सुविधाओं का लाभ मिलेगा.


Next Post Previous Post

विज्ञापन