Haryana-Punjab SYL Issue: एसवाईएल पानी विवाद पर जल्द हो लकती है फैसला, केंद्र ने खट्टर-मान को बुलाया


चंडीगढ़: केंद्र सरकार ने सतलुज-यमुना संपर्क नहर (SYL) के मुद्दे पर पंजाब एवं हरियाणा की बैठक बुलाई है। आगामी 4 जनवरी को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के बीच होने वाली इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत करेंगे। 

आज केंद्र लिख सकता है पत्र

सूत्रों के अनुसार केंद्र ने दोनों राज्यों को अनौपचारिक सूचना भी दी है और सोमवार तक औपचारिक पत्र मिलने की भी संभावना है। 

SYL विवाद अभी सुप्रीम कोर्ट में लंबित

दोनों राज्यों के बीच पानी का विवाद इस समय सुप्रीम कोर्ट में लंबित है। कोर्ट ने सितंबर महीने में दोनों राज्यों को बातचीत से इस विवाद का हल निकालने के लिए कहा था। इसी के मद्देनजर 14 अक्तूबर को दोनों राज्यों की बैठक भी हुई थी।

इस दिन होगी अगली सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई 19 जनवरी को होनी है। इसी के चलते केंद्र सरकार खुद दोनों राज्यों की बैठक करवा रही है।


Next Post Previous Post

विज्ञापन