Haryana News: बाढड़ा हलके में विकास कार्यों के लिए 12.96 करोड़ जारी, जानें किस गांव को कितना मिला पैसा?
चरखी दादरी: बाढड़ा विधायक नैना सिंह चौटाला ने बताया कि हाल ही में सम्पन्न हुए पंचायत चुनाव के बाद अब ग्रामीण विकास को ओर अधिक गति दी जाएगी। ग्रामीण विकास को पंख लगाने के लिए प्रदेश की जजपा-भाजपा सरकार ने बाढड़ा हलके के लिए 12 करोड़ 96 लाख 55 हजार रुपए की बड़ी धनराशि जारी की है। विधायक नैना चौटाला ने कहा कि बाढड़ा के विकास के लिए प्रदेश सरकार वचनबद्ध है और हलके के विकास कार्यों के लिए धन की कमी कभी आड़े नहीं आने दी जाएगी। विधायक नैना चौटाला ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण विकास में बढ़वा देने के लिए सभी गांव को ग्रांट जारी की गई है। ताकि नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि लोगों की उपेक्षाओं को पूरा करते हुए गांव के विकास कार्य करवा सकें।
किस गांव को कितनी ग्रांट
विधायक नैना चौटाला ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा गांव बेरला के लिए 33.24 लाख रुपए, आर्यनगर में 5.73 लाख, भांडवा में 18.71 लाख, बिलावल में 13.10 लाख, चांदवास में 10.94 लाख, डालावास में 5.26 लाख, डांडमा में 14.73 लाख, धनासरी में 13.77 लाख, द्वारका में 14.55 लाख, गोपी में 11.29 लाख, गोविंदपुरा में 4.88 लाख, हंसावास कला में 9.59 लाख, हुई में 8.40 लाख, जगरामबास में 10.13 लाख, जेवली में 17.51 लाख, जीतपुरा में 14.14 लाख, काकडौली हट्टी में 13.48 लाख, काकडौली हुक्मी में 19.16 लाख, काकडौली सरदारा में 16.10 लाख, कान्हड़ा में 8.98 लाख, कारी आदू में 7.13 लाख, कारी दास में 8.55 लाख कारी धारणी में 8.81 लाख, कारी मोद में 10.78 लाख, कारी रूपादास में 4.75 लाख, कारी तोखा में 5.32 लाख खोरड़ा में 12.76 लाख, किष्कंधा में 5.60 लाख, लाड़ में 14.49 लाख, लाडावास में 10.91 लाख, मांढी हरिया में 11.14 लाख, मांढी केहर में 8.16 लाख, मांढी पिराणु में 6 लाख, नान्धा में 20.27 लाख, निमड़-बडेसरा में 10.20 लाख, पंचगांव में 4.24 लाख, हड़ौदा कलां में 7.73 लाख, हडौदी में 17.32 लाख, श्याम कलां में 10.35 लाख, सिरसली में 4.43 लाख, सूरजगढ़ में 2.92 लाख, उमरवास में 11.50 लाख, बलकरा 15.20 लाख, ढाणी फौगाट में 23.57 लाख, घसौला में 18.34 लाख, गोठड़ा में 10.74 लाख, खेड़ी बत्तर में 11.99 लाख, खेड़ी बुरा में 15.58 लाख, खेड़ी सनवास में 8.43 लाख, मकडाना में 20.14 लाख, मकडानी में 8.45 लाख, महराणा में 14.86 लाख, मोड़ी में 17.5 लाख, पातुवास में 8.89 लाख, रामनगर में 5.10 लाख, संतोखपुरा में 7.87 लाख, टिकान कलां में 3.79 लाख, आदमपुर में 6.82 लाख, असावरी में 3.10 लाख, बादल में 9.65 लाख, बधवाना में 11.20 लाख, बडराई में 16.3 लाख, बलाली में 9.57 लाख, बालरोड में 7.49 लाख, बीजना में 10.39 लाख, बिंद्रावन में 4.28 लाख, चंदेनी में 14.70 लाख, चांगरोड में 19.15 लाख, चिड़िया में 28.50 लाख, डाढ़ी बाना में 9.73 लाख, डाढ़ी छिल्लर में 6.82 लाख, दगडौली 16.76 लाख, दातौली में 5.58 लाख, ढाणी गुजरान में 6.35 लाख, दुधवा में 15.27 लाख, गोकल में 4.19 लाख, गोपालवास में 15.58 लाख, गुडाना में 13.14 लाख, जावा में 18.83 लाख, झोझू कलां में 39.45 लाख, झोझु खुर्द में 14.30 लाख, कादमा में 38.45 लाख, कलाली में 7.18 लाख, कलियाणा में 21.10 लाख, कुब्जानगर में 4.93 लाख, माई कला में 10.33 लाख, माई खुर्द में 6.80 लाख, मंदौला में 14.5 लाख, मंदौली में 11.50 लाख, मैहडा में 12.79 लाख, निहालगढ़ में 7.6 लाख, नौरंगाबास जाटान में 9.39 लाख, नौरंगाबास राजपूतान में 8.32 लाख, नौसवा 5.55 लाख, पालड़ी में 18.91 लाख, पिचौपा कलां 15.44 लाख, पिचौपा खुर्द में 17 लाख, रामलवास में 10.87 लाख, रामबास में 11.14 लाख, रुदडौल में 11.11 लाख, शीशवाला में 14.18 लाख, टोड़ी 2.46 लाख और गांव ऊण 12.34 लाख रुपए की धनराशि जारी की गई है।