संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Haryana CET Result 2023 Update: 15 दिन बाद जारी होगा विस्तृत रिजल्ट, इन उम्मीदवारों को मिलेगा फायदा

सांकेतिक तस्वीर चंडीगढ़: हरियाणा में CET (संयुक्त पात्रता परीक्षा) का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिसको लेकर सैंकड़ों छात्रों में कंफ्यूजन है। इस कंफ्यूजन को दूर करने के लिए सरका…

चित्र

Cet-Haryana_news_54846246
सांकेतिक तस्वीर


चंडीगढ़: हरियाणा में CET (संयुक्त पात्रता परीक्षा) का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिसको लेकर सैंकड़ों छात्रों में कंफ्यूजन है। इस कंफ्यूजन को दूर करने के लिए सरकार आगामी 15 दिन बाद विस्तृत रिजल्ट जारी किया जाएगा। साथ ही प्रत्येक उम्मीदवार को उसका रैंक बताया जाएगा कि वह कुल पास 3.53 लाख उम्मीदवारों में किस स्थान पर खड़ा है। 


शुक्रवार से हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग अपना पोर्टल खोलने जा रहा है। यहां पर वह उम्मीदवार अपना दावा वापस ले सकेंगे, जिन्होंने गलती से या गलत तरीके से आर्थिक सामाजिक के आधार पर अंक हासिल किए हैं। इसके अलावा, वह उम्मीदवार आर्थिक सामाजिक आधार पर अपना दावा भी जता सकेंगे, जो पहले दावा नहीं जता पाए थे।



आगामी 10 दिन में NTA विस्तृत रिजल्ट आयोग को भेज देगी


NTA की ओर से जारी रिजल्ट अभी तक केवल संबंधित उम्मीदवार ही अपने पंजीकरण और जन्मतिथि के आधार पर देख पा रहे हैं। NTA ने अभी तक विस्तृत रिजल्ट हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को नहीं भेजा है। संभावना है कि आगामी 10 दिन में NTA विस्तृत रिजल्ट आयोग को भेज देगी। इसके बाद आयोग आर्थिक सामाजिक आधार के अंकों का दावा करने वाले उम्मीदवारों के दावे की जांच के बाद विस्तृत रिजल्ट जारी करेगा। इसमें श्रेणीवार उम्मीदवारों का उनका रैंक बताया जाएगा। वहीं, उम्मीदवारों की शिकायतों को देखते हुए आयोग ने दोबारा से पोर्टल खोलने का फैसला लिया है। गौर हो कि आयोग ने साफ कर दिया है कि गलत दावा करने वालों का आवेदन रद्द किया जाएगा।


इन उम्मीदवारों को मिलेंगे अतिरक्ति अंक


आर्थिक सामाजिक आधार के अंकों को लेकर आयोग ने साफ किया है कि विधवा और पिता को खो चुके उम्मीदवारों को पहले की तरह से आर्थिक सामाजिक आधार के अंक मिलेंगे। वहीं, जिनके घर में नौकरी नहीं है, उनमें केवल उन्हीं को अतिरिक्त अंक मिलेंगे, जिनकी सालाना आय 1.80 लाख से नीचे है। इससे पहले, हरियाणा सरकार जिनके घरों में सरकारी नौकरी नहीं है, उन सभी को अतिरिक्त अंक देती आई है। इस बार सीईटी में यह बदलाव किया गया है। 


इन उम्मीदवारों को घबराने की जरूरत नहीं


65 हजार से अधिक उम्मीदवारों का NTA ने प्रोविजनल रिजल्ट जारी किया है। इन उम्मीदवारों को घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अभी तक इनका डाटा परिवार पहचान पत्र (Family ID) से मैच नहीं कर पाया है। आयोग का कहना है कि पहले आयोग पीपीपी के माध्यम से इसका डेटा मिलान का प्रयास करेगा, अगर इससे काम चल गया तो ठीक नहीं है तो उम्मीदवारों को बुलाकर दस्तावेज जांचे जाएंगे। 


जांच में दस्तावेज सही पाए जाने पर प्रोविजनल शब्द हट जाएगा। आयोग ने 22 जुलाई 2022 को कट ऑफ डेट माना है। इस बारे में आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी का कहना है कि उम्मीदवारों को परेशान नहीं होने दिया जाएगा। PPP से मैच नहीं होने वालों को मौका दिया जाएगा कि वह अपने दस्तावेज आयोग को दिखाएं, इसके बाद उनके रिजल्ट से प्रोविजनल शब्द हटा दिया जाएगा।

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

टिप्पणियाँ