Good News For Haryana : हरियाणा के इस जिले में बनेगा इंटरनेशनल हैबीटेट सेंटर, जानें पूरी डिडेट


पंचकूला: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शुक्रवार को गुरुग्राम से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पंचकूला वासियों को 105 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात दी।

इसमें 15.64 करोड़ रुपए की लागत से खटौली अलीपुर मार्ग (टांगरी नदी) पर उच्च स्तरीय पुल का उदघाटन और 19.81 करोड़ रूपए की लागत से कौशल्या नदी पर सेतु व सड़क कार्य तथा 70 करोड़ रुपए की लागत से सेक्टर 1 में हरियाणा अंतर्राष्ट्रीय हैबीटेट सेंटर का शिलान्यास शामिल है। 

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने पंचकूला सेक्टर 1 स्थित लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की तथा इन तीनों परियोजनाओं का विधिवत रूप से उद्घाटन व शिलान्यास किया। 

इस अवसर पर महापौर कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि पंचकूला में लगभग 5 हजार करोड़ रुपए के विकास कार्य हुए हैं और आज लगभग 105 करोड़ रुपए के नये विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास हुआ जिससे पंचकूला के विकास को नई दिशा मिलेगी।

गुप्ता ने कहा कि पंचकूला के सेक्टर 1 में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा 70 करोड़ से हरियाणा अंतर्राष्ट्रीय हैबीटेट सेंटर का निर्माण किया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि इसी प्रकार कौशल्या नदी पर सेतु व सड़क कार्य एनएच 5 से सर्कुलर रोड, सेक्टर 3, 4 और 5, पिंजौर कालका अर्बन कांपलेक्स के निर्माण कार्य से डीएलएफ और आस-पास के क्षेत्रों के लोगों को विशेष सुविधा मिलेगी।

Next Post Previous Post

विज्ञापन