नई दिल्ली: दिल्ली में इन दिनों लगातार अपराधिक घटनाएं बढ़ती ही जा रही है। कंजावला कांड के बाद एक और ऐसा मामला सामने आया है जिसने दिल्ली को हैरान कर दिया है। दिल्ली के राजौरी गार्डन का है जहां एक सफेद रंग की कार पर युवक की घसीटने की वीडियो वायरल हो रही है। बताया जा रहा है कि दो पक्षों के बीच कार का हॉर्न बजाने को लेकर झगड़ा हुआ। जिसके बाद चालक युवक को काफी दूर घसीटता ले गया। इसके बाद किसी तरह कार रोकी गई।
पुलिस ने की आरोपी की पहचान
पुलिस के अनुसार आरोपी की पहचान कर ली गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर मामले में जांच की जा रही है। वायरल वीडियो में कार की बोनट पर एक युवक लटका हुआ दिख रहा है। यह सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडियो पर वायरल हो रहा है।
हॉर्न बजाने को लेकर हुई बहस
युवक का प्राथमिक उपचार किया गया है। पीड़ित युवक के बयान लिए गए हैं। बताया जा रहा है कि पहले दोनों के बीच हॉर्न बजाने को लेकर जमकर बहस हुई। फिर चालक ने उसे टक्कर मारी और जब वह बोलट पकड़कर लटक तो वह उसे घसीटता हुआ ले गया। बता दें हाल ही में दिल्ली के कंझावला इलाके में चार युवक स्कूटी सवार अंजलि को करीब 12 किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गए थे।
टिप्पणियाँ