संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Delhi Mayor Election 2023: दिल्ली में अब कब होगा मेयर का चुनाव? जानिए मेयर चुनाव की पूरी कहानी

Delhi Mayor Election 2023 : दिल्ली नगर निगम (MCD) के Mayor का चुनाव होने से पहले ही सदन के अंदर बीजेपी (BJP) और आप (AAP) के पार्षदों में मारपीट हो गई है। सिविक से…

चित्र


Delhi Mayor Election 2023: दिल्ली नगर निगम (MCD) के Mayor का चुनाव होने से पहले ही सदन के अंदर बीजेपी (BJP) और आप (AAP) के पार्षदों में मारपीट हो गई है। सिविक सेंटर में दोनों पार्टियों के नेताओं के बीच जमकर हाथापाई हुई। भारी हंगामे की वजह से अगली तारीख तक सदन स्थगित कर दिया गया है। यह घटना MCD के मनोनीत पार्षदों को शपथ दिलाने के दौरान हुई। सिविक सेंटर के वीडियो में बीजेपी और आप के पार्षद हाथापाई करते हुए दिख रहे हैं।

सिसोदिया ने क्या कहा?

इस घटना पर रिएक्शन देते हुए दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया, 'MCD में अपने कुकर्मों को छिपाने के लिए और कितना गिरोगे भाजपा वालों! चुनाव टाले, पीठासीन अधिकारी की गैरकानूनी नियुक्ति, मनोनीत पार्षदों की गैरकानूनी नियुक्ति, और अब जनता के चुने पार्षदों को शपथ न दिलवाना। अगर जनता के फैसले का सम्मान नहीं कर सकते तो फिर चुनाव ही किसलिए?

शपथ के मुद्दे पर हुआ हंगामा

बता दें कि आप के नेता सदन मुकेश गोयल ने मनोनीत पार्षदों के पहले शपथ लेने का मुद्दा उठाया था। मुकेश गोयल ने कहा कि 25 साल से इस सदन में कभी मनोनीत पार्षदो की शपथ पहले नहीं हुई। हालांकि, इस दौरान बीजेपी की Mayor पद की उम्मीदवार रेखा गुप्ता और आप कैंडिडेट शैली ओबेरॉय के मूक दर्शक बन हंगामा देखती रहीं।


गौरतलब है कि दिल्ली स्टेट हज कमेटी के चेयरमैन के लिए दिल्ली एलजी ने कांग्रेस की पार्षद और नेता सदन नाजिया दानिश का नाम भेज दिया है। आप विधायक आतिशी के मुताबिक, ये बीजेपी को स्‍टैंड‍िंग कमेटी के चुनाव में फायदा पहुंचाने के लिए किया जा रहा है। नाजिया दानिश को स्‍टैंड‍िंग कमेटी के चुनाव में कांग्रेस के सभी पार्षदों को वॉकआउट कराने की जिम्मेदारी दी गई है।

कौन कौन वोट करेगा?

Mayor चुनाव में 250 चुने हुए पार्षदों को वोट करना है। इसके साथ ही दिल्ली के 7 लोकसभा सांसद, 3 राज्यसभा सांसद और मनोनीत लोगों में 14 विधायक, जो दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष की सहमति पर बनाए गए हैं, भी मतदान में हिस्सा लेंगे।


किसके पास कितने मेंबर?

MCD के 250 वार्डों में हुए चुनाव में अरविंद केजरीवाल की AAP ने 15 साल से 134 वार्डों में जीत दर्ज की थी। दूसरी ओर बीजेपी को इस चुनाव में 104 वार्ड में जीत मिली है।

बीजेपी ने यूं लिया यूटर्न

बीजेपी ने पहले ऐलान किया था कि वह दिल्ली नगर निगम में होने वाले Mayor चुनाव में हिस्सा नहीं लेगी। हालांकि बाद में उसने अपनी पूर्व घोषणा से यूटर्न लेते हुए चुनाव में अपना प्रत्‍याशी उतारा था। 

आम आदमी पार्टी से ये है उम्मीदवार

आम आदमी पार्टी ने Mayor पद के लिए शैली ओबेरॉय को अपना उम्मीदवार बनाया है जबकि बीजेपी ने दिल्‍ली से पार्टी की वरिष्‍ठ नेता और शालीमार बाग वार्ड की पार्षद रेखा गुप्ता को अपना Mayor उम्‍मीदवार घोषित किया है। 

इस दिन हो सकता है मेयर का चुनाव?

‌सदन में बीजेपी और AAP के बीच हंगामे के बाद चुनाव स्थगित कर दिया गया है। अब इस चुनाव के लिए अगली तारिख का इंजार है। सूत्रों की माने तो ये चुनाव जल्द ही होगा। सदन 10 जनवरी को मेयर का चुनाव करा सकता है।

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

टिप्पणियाँ

Most Reading Posts