CCTV in Haryana’s Village Phirni : हरियाणा में गांवों में अब फिरनी पर लगेंगे सीसीटीवी, सरकार ने ये प्लान किया तैयार

चंडीगढ़: हरियाणा मं ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए हरियाणा सरकार ने प्लान तैयार कर लिया हैं। ग्रामीण इलाक़ों में अब सबसे पहले फिरनी को लेकर आदेश जारी कर दिया गया है। जिसके तहत ग्रामीण इलाकों में फिरनी, सीसीटीवी कैमरे और डोर टू डोर ...

Photo of author

कावेरी

Published


चंडीगढ़: हरियाणा मं ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए हरियाणा सरकार ने प्लान तैयार कर लिया हैं। ग्रामीण इलाक़ों में अब सबसे पहले फिरनी को लेकर आदेश जारी कर दिया गया है। जिसके तहत ग्रामीण इलाकों में फिरनी, सीसीटीवी कैमरे और डोर टू डोर कचरा उठाने की व्यवस्था की जा रही है।

ग्रामीण क्षेत्र का विकास सरकार की प्राथमिकता

हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों का विकास प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में गांवों के सर्वांगीण विकास को लेकर कई बिंदुओं पर कार्य किया जा रहा है। 

ये सुविधाएं गांव में होगी ज़रूरी 

इनमें ग्राम सचिवालयों के आधुनिकीकरण, गांवों में कम्युनिटी सेटरों का निर्माण, गंदे पानी की निकासी के लिए प्रबंधन, गांव को स्वच्छ बनाने कूड़ा- कचरा प्रबंधन, ई-लाइब्रेरी, इंडोर जिम इत्यादि कार्य शामिल हैं। वे रविवार को गांव देवा में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे।

गांवों की फिरनी पर लगेंगे सीसीटीवी

 

डिप्टी स्पीकर ने खुला दरबार लगाकर जनसमस्याओं को भी सुना और उनके निराकरण की दिशा में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। डिप्टी स्पीकर ने जन प्रतिनिधियों को गांव में निष्पक्षता व भाईचारे के साथ काम करने का भी आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जल्द ही गांवों की फिरनी पर लाइट व सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य किया जाएगा। पहले चरण में एक लाख किलोमीटर फिरनी पर कार्य किया जाएगा।

जलभराव की समस्या के लिए ग्रे वाटर मैनेजमेंट 

सरकार ने गांवों में जलभराव की समस्या से निपटान के लिए भी ग्रे वाटर मैनेजमेंट के तहत कार्य शुरू किया है, इस योजना के तहत 3500 गांवों को चिन्हित किया गया है, जहां सरकार द्वारा 18 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।जल्द ही शहरों की तरह गांवों में भी डोर टू डोर कचरे का कलेक्शन किया जाएगा। डिप्टी स्पीकर ने पंचायती राज संस्थाओं के नव-निर्वाचित प्रतिनिधियों से कहा कि गांवों के विकास कार्यों में धन राशि की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।

लेखक के बारे में
कावेरी
कावेरी "द न्यूज़ रिपेयर" की एक समर्पित और खोजी पत्रकार हैं, जो जमीनी हकीकत को सामने लाने के लिए जानी जाती हैं। उनकी लेखनी में सामाजिक सरोकार, जनहित और निष्पक्ष रिपोर्टिंग की झलक मिलती है। कावेरी का उद्देश्य है—सच्ची खबरों के ज़रिए समाज में बदलाव लाना और उन आवाज़ों को मंच देना जो अक्सर अनसुनी रह जाती हैं। पत्रकारिता में उनकी पैनी नजर और निष्पक्ष दृष्टिकोण "द न्यूज़ रिपेयर" को विश्वसनीयता की नई ऊँचाइयों तक ले जा रहे हैं।

और भी ख़बरें पढ़ें

अन्य ख़बरें

Leave a Comment