चंडीगढ़: हरियाणा के युवाओं के लिए जरूरी ख़बर है। हरियाणा सरकार ग्रुप सी पद की परीक्षा के नियमों में बदलाव होने जा रहा है। हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने सभी विभागों को ग्रुप-सी पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता बारहवीं करने के लिए अपने सर्विस रूल्स में संशोधन करने के निर्देश दिए हैं।
कौशल ने जानकारी देते हुए बताया कि मंत्रिपरिषद की बैठक में सरकारी भर्तियों में ग्रुप-सी के पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता बारहवीं और ग्रुप-डी के पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं करने को लेकर निर्णय पहले ही लिया जा चुका हैं।
मुख्य सचिव ने कहा कि कैबिनेट के फैसले को लागू करने के लिए सभी विभागों को विभिन्न श्रेणियों के पदों के लिए अपने सेवा नियमों में संशोधन करना होगा। उन्होंने अधिकारियों को ग्रुप-सी और ग्रुप-डी के पदों की योग्यता में संशोधन की प्रक्रिया को तत्काल पूरा करने और आवश्यक सहमति व अनुमोदन के लिए सक्षम प्राधिकारी को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए हैं।
टिप्पणियाँ