हरियाणा के किसानों के लिए खुशखबरी, खट्टर सरकार ने किया बड़ा ऐलान

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किसानों को बड़ी राहत देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार जुमला मालकान, मुश्तरका मालकान, शामलात देह व जुमला मुश्तरका मालकान व आबादकार, पट्टेदार, ढोलीदार, बुटमीदार व मुकरीरदार व अन्य काश्तकारों को मालिकाना हक देने के मामले का स्थायी हल निकाला जाएगा।

 मनोहर लाल ने कहा कि पुराने कानूनों का अध्ययन करने व नये कानून बनाने के लिए विशेष कमेटी गठित की हुई है, जिसमें वे स्वयं तथा उप मुख्यमंत्री, विकास एवं पंचायत मंत्री, शहरी स्थानीय निकाय मंत्री तथा महाअधिवक्ता शामिल हैं। इस कमेटी की 2 बैठकें हो चुकी हैं।

उन्होंने कहा कि अधिकारियों को कानून का प्रारूप तैयार करने के निर्देश दिए जा चुके हैं जोकि अंतिम चरण में है, जल्द ही इससे संबंधित विधेयक विधान सभा में लेकर आएंगे। किसान यूनियन के वकील भी कमेटी को कानून बनाने से संबंधित यदि कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो वे भी दे सकते हैं।

मुख्यमंत्री ने यह जानकारी उनके आवास संत कबीर कुटीर पर उनसे मुलाकात करने आए भारतीय किसान यूनियन के प्रतिनिधिमंडल के साथ हुई बैठक में दी। उन्होंने बैठक में अपनी कई मांगें रखी, जिन पर सहमति बन गई और इसके लिए प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री व कृषि मंत्री का आभार व्यक्त किया।


Next Post Previous Post

विज्ञापन