BJP Meeting : दिल्ली में आज बीजेपी की बड़ी बैठक, 2024 चुनाव को लेकर पीएम मोदी समेत ये नेता बनाएंगे रणनीति!

तस्वीर/बीजेपी ट्वीटर हैंडल। नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक आज से दिल्ली के कन्वेंशन सेंटर में होगी। इसकी शुरुआत शाम 4 बजे भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा के संबोधन से होगी और समापन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उद्बोधन ...

Photo of author

कावेरी

Published

Bap Meeting Today
तस्वीर/बीजेपी ट्वीटर हैंडल।


नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक आज से दिल्ली के कन्वेंशन सेंटर में होगी। इसकी शुरुआत शाम 4 बजे भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा के संबोधन से होगी और समापन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उद्बोधन से होगा। 

भाजपा महासचिव विनोद तावड़े के मुताबिक कार्यकारिणी की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा अध्यक्ष नड्डा के अलावा पार्टी शासित राज्यों के 12 मुख्यमंत्री व पांच उपमुख्यमंत्री, 35 केंद्रीय मंत्री, 17 राज्यों में पार्टी के सदन के नेता सहित करीब 350 नेता शामिल होंगे।  

बैठक में किए जाएंगे कई प्रस्ताव पारित

बैठक में राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक प्रस्ताव पारित किए जाएंगे। कार्यकारिणी की बैठक से पहले भाजपा मुख्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों, सभी प्रदेशों के अध्यक्षों और संगठन महामंत्रियों व मंत्रियों की एक बैठक होगी। सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में कार्यकारिणी के एजेंडे को अंतिम रूप दिया जाएगा। कार्यकारिणी स्थल पर एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, जिसमें केंद्र सरकार की उपलब्धियों का जिक्र होगा। 

4 बजे होगी बैठक

कार्यकारिणी की बैठक की शुरुआत एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में शाम चार बजे दीप प्रज्वलित किये जाने से होगी। इसके बाद नड्डा का अध्यक्षीय संबोधन होगा। 17 जनवरी को शाम 4 बजे प्रधानमंत्री के संबोधन से कार्यकारिणी की बैठक समाप्त होगी। कार्यकारिणी में गुजरात चुनाव में भाजपा की शानदार जीत के लिए कार्यकर्ता प्रधानमंत्री का स्वागत भी करेगें ।

बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भी होगी चर्चा

बैठक में हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों के नतीजों के अलावा पार्टी नेताओं की लोकसभा प्रवास योजना की समीक्षा भी की जाएगी और साथ ही आगामी चुनावों की तैयारियों पर भी चर्चा की जाएगी।

लेखक के बारे में
कावेरी
कावेरी "द न्यूज़ रिपेयर" की एक समर्पित और खोजी पत्रकार हैं, जो जमीनी हकीकत को सामने लाने के लिए जानी जाती हैं। उनकी लेखनी में सामाजिक सरोकार, जनहित और निष्पक्ष रिपोर्टिंग की झलक मिलती है। कावेरी का उद्देश्य है—सच्ची खबरों के ज़रिए समाज में बदलाव लाना और उन आवाज़ों को मंच देना जो अक्सर अनसुनी रह जाती हैं। पत्रकारिता में उनकी पैनी नजर और निष्पक्ष दृष्टिकोण "द न्यूज़ रिपेयर" को विश्वसनीयता की नई ऊँचाइयों तक ले जा रहे हैं।

और भी ख़बरें पढ़ें

अन्य ख़बरें

Leave a Comment