Bharat Jodo Yatra 2nd Phase in Haryana: हरियाणा के इस किसान ने भारत जोड़ो यात्रा के लिए 4 एकड़ फसल पर चलवाया ट्रेक्टर, कहां-60 एकड़ भी माँगते राहुल गांधी तो उपलब्ध करवाता

Bharat Jodo Yatra 2nd Phase in Haryana
सांकेतिक तस्वीर


पानीपत: हरियाणा में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का आज दूसरा फ़ेज़ शुरु हो रहा है। जिसकों लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने तैयारियाँ पूरी कर ली हैं।

राहुल गांधी सबसे पहले शाम पाँच बजे के क़रीब पानीपत में दाखिल होंगे। राहुल गांधी की ये यात्रा सलोनी खुर्द से होकर हरियाणा पहुँचेगी। यहाँ खेतों में बने टैंट हाउस में रात्री ठहराव होगा। 6 जनवरी को सुबह राहुल गांधी सनोली रोड से ही पैदल यात्रा पर निकलेंगे। यहाँ रात्री का पहला पड़ा सनोली खुर्द में ही होगा।

किसान ने ख़ाली की 4 एकड़ ज़मीन

सनोली खुर्द में रुके ने के लिए गाँव के मैच अड्डे पास क़रीब चार एकड़ ज़मीन को ख़ाली कर सफ़ाई करवाई गई हैं । यह ज़मीन मोली राम त्यागी की है। इस ज़मीन पर गेहूं की फसल खड़ी थी। जिसे किसान ने साफ़ करा दी हैं। 


राहुल गांधी के लिए 60 एकड़ भी उपलब्ध करवा देता ज़मीन 

किसान ने बताया की क़रीब चार महीने राहुल गांधी की टीम ने यहाँ दौरा किया था और जमीन माँगी थी। उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी 60 एकड़ ज़मीन भी माँगते तो उन्हें वो भी उपलब्ध करवा कर दे देते। 


किसान ने अपनी रजामंदी से राहुल गांधी की यात्रा के रात्रि ठहराव के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने कहा कि करीब एक महीने पहले राहुल गांधी की टीम ने यहां का दौरा किया था


Next Post Previous Post

विज्ञापन