Berozgaron Ki Baarat: हरियाणा में बेरोजगारी के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन, Aap ने निकाली बारात


रोहतक: हरियाणा में बेरोजगारों की बारात की खूब चर्चा हो रही है। दरअसल हरियाणा में बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद के नेतृत्व में रोहतक में अनोखा प्रदर्शन हुआ। नवीन के नेतृत्व में बेरोजगारों की बारात निकाली गई। इसमें लोग बैंड-बाजे, डीजे, ढोल और नगाड़े पर थिरकते दिखे। बड़ी संख्या में युवा इस बारात में दूल्हा बनकर शामिल हुए। 

भारी पुलिसबल तैनात

गौरतलब है कि नवीन के नेतृत्व में मान सरोवर पार्क से बीजेपी के प्रदेश कार्यालय तक बेरोजगारों ने प्रदर्शन किया। इस बारात को देखते हुए जिला प्रशासन ने बीजेपी प्रदेश कार्यालय के बाहर भारी पुलिस की तैनाती की थी।


20 साख युवा बेरोजगार

नवीन जयहिंद ने कहा कि आज के समय में हरियाणा में बेरोजगारी बहुत बड़ी समस्या है। प्रदेश में लाखों युवा बेरोजगार हैं। हरियाणा में 20 लाख के करीब बेरोजगार हैं। सरकार इन बेरोजगार युवाओं को भर्ती कर स्थायी रोजगार दे। यह सरकार हरियाणा के युवाओं को रोजगार देने की बजाय बाहरी राज्यों के युवाओं को नौकरी दे रही है।


सरकार अस्थायी कर्मचारियों को पक्का करें

उन्होंने कहा कि CET परीक्षा का रिजल्ट जल्द घोषित किया जाए। 11 लाख युवक-युवतियों ने परीक्षा दी हुई है। सरकार अस्थायी कर्मचारियों को स्थायी करे। इसके साथ ही पुरानी पेंशन बहाल की जाए। अगर सरकार राज्य के बेरोजगारों को नौकरी नहीं देती है, तो ऐसे ही प्रदर्शन करेंगे।

Next Post Previous Post

विज्ञापन