Assembly Election 2023 Date: मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा में कब होंगे विधानसभा चुनाव, चुनाव आयोग आज करेगा ऐलान

Assembly Election 2023 Date


नई दिल्ली। इस साल कई राज्यों में चुनाव होने है। जिसकों लेकर सभी पार्टियों ने तैयारियाँ शुरु कर दी है। बीजेपी ने हाल में अपने अध्यक्ष जेपी नड्डा को एक साल का एक्सटेंशन दिया है। वो जून 2024 तक अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे।

इसी बीच बीजेपी की दिल्ली में हुई बड़ी बैठक के बाद तीन राज्यों में चुनाव को लेकर बड़ी ख़बर है। चुनाव आयोग आज उत्तर पूर्व के तीन राज्यों के चुनाव की तारीख़ों का एलान करेगा।


2:30 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ़्रेंस

आगामी चुनाव को लेकर चुनाव आयोग आज अह प्रेस कॉन्फ़्रेंस करेगा। इस मीडिया वार्ता में चुनाव आयोग तीन राज्यों के चुनाव की डेट घोषित करेगा। ये राज्य है त्रिपुरा, नागालैंड, और मेघालय।

इस साल 7 राज्यों में चुनाव होने है। राजस्थान में भी इसी साल के आख़िर में चुनाव होने है। इस लिहाज़ से कहा जा रहा है कि इन तीनों राज्यों में बीजेपी ने पहले अपनी रुप रेखा तैयार कर ली है। 


2024 में लोकसभा चुनाव

आपको बता दें कि 2024 में मई में लोकसभा चुनाव होने है। इस लिहाज़ से ये विधानसभा चुनाव काफ़ी अहम माने जा रहे है। जहां एक और बीजेपी ने अपने सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ मीटिंग कर मंथन शुरु कर दिया है नहीं कांग्रेस भी वापसी की राह देख रही है। 


Next Post Previous Post

विज्ञापन